डेस्क। टीवी की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर, जिन्होंने ‘बालिका वधू’ सीरियल से घर-घर में पहचान बनाई, इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह अब तक टीवी पर 21 बार शादी कर चुकी हैं।
दरअसल, अविका गौर इन दिनों अपने पति मिलिंद चंदवानी के साथ शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रही हैं। दोनों ने कलर्स चैनल के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी रचाई थी। इसी शो के सेट पर उनकी हल्दी, मेहंदी और शादी के सभी फंक्शन पूरे किए गए।
अब अविका ने एक इंटरव्यू में अपनी “21 शादियों” का राज खोला है। वह हाल ही में मनीषा रानी के यूट्यूब शो ‘बकौल बातें’ में नज़र आईं, जहां उन्होंने अपनी शादी और निजी जिंदगी पर खुलकर बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पैसे के लिए टीवी पर शादी की, जबकि असल में वह कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं।
अविका ने कहा, “सच बताऊं तो अगर मौका न मिलता, तो मैं बस कोर्ट जाकर साइन करके शादी कर लेती। क्योंकि मैंने अपनी लाइफ में इतनी बार शादियां की हैं कि अब वो एक्साइटमेंट नहीं बची। लेकिन जब मौका मिला कि पूरी दुनिया के सामने, टीवी पर इतने बड़े लेवल पर शादी होगी, तो मना कैसे करती।”
मनीषा रानी ने मज़ाक में उनसे पूछा कि “क्या शादी करने पर भी पैसे मिलते हैं?” तो अविका ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “तुम्हारा क्या मतलब है?” इस पर मनीषा ने हंसते हुए कहा कि अगर ऐसा है, तो वो भी टीवी पर कई बार शादी करने को तैयार हैं। अविका गौर का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनकी मज़ाकिया अंदाज़ और सच्चाई भरे जवाब की जमकर तारीफ कर रहे हैं।