लुधियाना। गणतंत्र दिवस से पहले पंजाब में किसी आतंकी वारदात की फिराक में पाकिस्तान के आईएसआई समर्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया होशियारपुर के गढ़शंकर पुलिस और सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम के जॉइंट आपरेशन में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आतंकियों के कब्जे से 2 किलो 500 ग्राम आरडीएक्स, 2 पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान दिलजोत सिंह सैनी, हरमन उर्फ हैरी, अजय उर्फ मेहरा व अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श कंडोला के तौर पर हुई है। दरअसल, पंजाब के होशियारपुर में गणतंत्र दिवस से पहले पुलिस ने बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने पाकिस्तान की आईएसआई समर्थित प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है।
गणतंत्र दिवस पर करने वाले थे हमला
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह आतंकी मॉड्यूल अमेरिका-आधारित बब्बर खालसा इंटरनेशनल हैंडलरों द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्रारंभिक जांच से यह सामने आया है कि बरामद आईईडी का इस्तेमाल आगामी गणतंत्र दिवस समारोहों को ध्यान में रखते हुए एक सुनियोजित आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
अमेरिका से हैंडलर दे रहे थे निर्देश
बीकेआई के हैंडलर अमेरिका में बैठकर इनका आतंकियों को निर्देश दे रहे थे। इन्हें पाकिस्तान की आईएसआई के द्वारा विस्फोटक पदार्थ मुहैया कराए जा रहे थे। ये गिरोह पंजाब की शांति भंग करने और टारगेटेड हमले करने के लिए तैयार किया गया था। पुलिस चारों आतंकियों से पूछताछ कर ही हैं। इनके अन्य साथियों को लेकर भी जानकारी ली जा रही है।
लुधियाना-अमृतसर में भी मिल चुकी धमकियां
अमृतसर में स्कूलों और लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स को भी जनवरी में बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। होशियारपुर में भी धमकियां मिलने के बाद से एजेंसियां और पुलिस सतर्क है। पुलिस ने होशियारपुर जिले में भी चौकसी बढ़ा दी है।
अमृतसर में पहली बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी 12 दिसंबर 2025 को मिली थी। उसके बाद 14 जनवरी 2026 को स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला।
8 जनवरी 2026 को भी लुधियाना कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरी ई मेल मिली थी। उस समय भी कोर्ट परिसर खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था।
14 जनवरी को सुबह 8.15 बजे फिर लुधियाना ज्यूडिशियल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा दूसरा ई मेल मिला था। होशियारपुर में रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं।