Home » देश » 3 संसदीय और 30 विधानसभा के सीटों के उपचुनाव की तारिक की हुई घोषणा

3 संसदीय और 30 विधानसभा के सीटों के उपचुनाव की तारिक की हुई घोषणा

Election Update चुनाव आयोग ने देश में होने वाले 3 संसदीय और 30 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली व दमन एवं दीव के अलावा मध्यप्रदेश. . .

Election Update

चुनाव आयोग ने देश में होने वाले 3 संसदीय और 30 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नागर हवेली व दमन एवं दीव के अलावा मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की 30 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव कराए जाने हैं। ANI के मुताबिक 30 अक्टूबर से उपचुनाव होना है जिसका परिणाम 2 नवंबर को आएगा। चुनाव को लेकर आयोग ने पूरी तयारी कर की है।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, ‘आयोग ने महामारी, बाढ़, त्योहारों, कुछ क्षेत्रों में ठंड की स्थिति, संबंधित राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों से मिली प्रतिक्रिया की समीक्षा की है और सभी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर गौर करते हुए तीन संसदीय क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया है। केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों और विभिन्न राज्यों के 30 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव कराने का निर्णय लिया गया है।’