सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में पूर्व पार्षद की पत्नी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे माकपा प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। काफी दिनों से वह माकपा के एक समर्पित कार्यकर्ता के रूप में कार्य कररहे हैं। इस बार उन्हें लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। इसी कारण वामो ने 30 नम्बर वार्ड से मंजू कर्मकार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
दूसरी ओर उनके खिलाफ दो बार के तृणमूल से विजेता रहे स्वप्न दास की पत्नी मंजू के खिलाफ इस बार ताल टोंक रही हैं। शुक्रवार को चुनाव प्रचार पर निकलीं मंजू ने सबके पास खड़े होने का आश्वासन देकर उनसे अपने लिए वोट की मांग की। अंत में उन्होंने बताया कि इस वार्ड का विकास नहीं हो पाया है। इसलिए वार्ड के विकास की बात कह उन्होंने लोगों से उन्हें वोट देने का आवेदन किया।
Comments are closed.