Home » पश्चिम बंगाल » 4 वर्षीय बच्चे की मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, अभिभावक लगा रहे हैं लापरवाही का आरोप

4 वर्षीय बच्चे की मेडिकल कॉलेज में हुई मौत, अभिभावक लगा रहे हैं लापरवाही का आरोप

सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जिसको लेकर हड़कंप मच हुआ है। साथ ही इसको लेकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गुरुवार को भारी तनाव भी देखा गया। दरअसल. . .

सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है, जिसको लेकर हड़कंप मच हुआ है। साथ ही इसको लेकर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में गुरुवार को भारी तनाव भी देखा गया।
दरअसल मृतक के परिजनों ने डॉक्टरों व मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे की मौत का आरोप लगाते हुए भारी रोष जताया। गौरतलब है। जलपाईगुड़ी के बेलाकोबा के 4 वर्षीय मेहबूब आलम को कल पेट में दर्द के साथ मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया था। रात में चिकित्कों ने कहा की उसका ऑपरेशन किया जाएगा, लेकिन ऑपरेशन नहीं किया गया। बच्चे के पिता जावेद अली ने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही के कारण उसके बेटे की मौत हो गई। अगर सही समय पर आपरेशन किया जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी। मृतक के परिजनों ने बताया कि पूरे मामले की पुलिस में शिकायत की जाएगी।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान