बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर के ग्राम मांडवी के एक 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 7 वर्षीय मासूम तन्मय साहू को बचाने के लिए बोरवेल के नजदीक ही बीते 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन की जद्दोजहद लगातार जारी है। इस बीच कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने भी मीडिया से चर्चा कर ऑपरेशन से जुड़ा अपडेट दिया है।
कलेक्टर अमनबीर ने बताया कि, तन्मय वर्तमान में 35 से 40 फीट नीचे फंसा है। उन्होंने बताया कि, शुरू में वर्टिकल लिफ्टिंग (खींचकर निकालने) की कोशिश की गई थी, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। इसके चलते रैंप बना कर ही उस तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए दोनों ओर से खुदाई की जा रही है। पथरीली जमीन होने से थोड़ी परेशानी हो रही। हालांकि, ऑपरेशन को सफल बनाने सभी इंतजाम मौके पर कर लिए गए हैं।
अबतक हो चुकी ही 35 फीट से अधिक खुदाई
आठनेर विकासखंड के ग्राम मांडवी में 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए पिछले 18 घंटों से प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान चलाए हुए हैं। लेकिन अभी तक टीम को सफलता नहीं मिल सकी है। बोरवेल के पास खुदाई का काम मशीनों से कल शाम से लगातार चल रहा है। अभी तक 40 फीट के आसपास खुदाई हो चुकी है। प्रशासनिक अमला भी रात भर से डटा हुआ है।
Comments are closed.