Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

45 डिग्री तक टेढ़ा है ताइवान का ये अनोखा मंदिर, जानिये इसका दिलचस्प इतिहास

- Sponsored -

- Sponsored -


यूनिवर्स टीवी डेस्क। दुनिया में सात अजूबे मौजूद हैं लेकिन फिर भी कई ऐसी इमारतें आज भी हैं, जो सात अजूबों से कम भी नहीं हैं। जो भी इन इमारतों को देखता है, एक बार को हैरान रह जाता है। ऐसी ही एक अजब इमारत ताइवान में भी है, जो टेढ़ी है। जो कोई भी इस इमारत के पास आकर खड़ा होता है, उसे ये खुद के विपरीत बहुत टेढ़ी नजर आती है। लेकिन ये मंदिर हमेशा से ही ऐसा टेढ़ा नहीं था। तो आइये जानते हैं इस मंदिर के टेढ़ा होने के पीछे के रहस्य के बारे में…
काइंटी में मौजूद है ये मंदिर
ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मंदिर टेढ़ा है। ये ताइवान के प्रांत चियाई काइंटी में मौजूद है। ये मंदिर शुरू से ही टेढ़ा नहीं था, बल्कि एक वक्त ऐसा था जब ये एकदम सीधा हुआ करता था।
इस वजह से टेढ़ा है मंदिर
बताते चलें कि एक तूफान ने इस मंदिर को टेढ़ा कर दिया। बात साल 2009 की है, जब ताइवान में एक बड़ा सा तूफान आया। मोराकोट नाम के इस तूफान ने वहां काफी तबाही मचाई। जमकर बारिश हुई और भूस्खलन भी।
45 डिग्री तक घूमा मंदिर
तूफान ने न सिर्फ ताइवान की अन्य जगहों बल्कि इस मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचाया। इस दौरान कई बड़ी-बड़ी इमारतें भी ढह गईं। तूफान इतना तेज था कि मंदिर भी अपनी जगह से खिसक गया। इमारत को कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन ये 45 डिग्री तक पूरा टेढ़ा हो गया।
टेढ़ा नजर आता है इंसान
मंदिर भले ही नीचे खिसक गया हो, लेकिन आज भी ये सुरक्षित है। अब यहां कई लोग घूमने आते हैं और मंदिर की तस्वीर लेने के लिए उन्हें अपने फोन को टेढ़ा करना पड़ता है। टेढ़ा होने की वजह से ये मंदिर जबरदस्त सुर्खियों में बना रहता है। इसके सामने इंसान भी टेढ़ा नजर आने लगता है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.