Home » उत्तर प्रदेश » 46 दिन बाद UP में कोरोना के 4000 से कम मामले

46 दिन बाद UP में कोरोना के 4000 से कम मामले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3946 नए मामले सामने आए हैं। 46 दिन बाद राज्य में संक्रमण एक 4000 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 17 अगस्त को यूपी में 3798 मामले सामने आए थे।. . .

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3946 नए मामले सामने आए हैं। 46 दिन बाद राज्य में संक्रमण एक 4000 हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं। इससे पहले 17 अगस्त को यूपी में 3798 मामले सामने आए थे। वहीं 12 सितंबर को राज्य में एक दिन में सर्वाधिक 6901 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी। शुक्रवार को राज्य के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 3946 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 06 हजार 995 तक पहुंच गई है। इसमें से 3 लाख 51 हजार 966 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 86.47 प्रतिशत हो गया है। राज्य में कोरोना से अब तक 5917 लोगों की मौत हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 49 हजार 112 हो गई है। 50 हजार से कम एक्टिव केस इससे पहले 25 अगस्त को थे और 17 सितंबर को यह आंकड़ा 68 हजार से अधिक हो गया था। उन्होंने बताया कि एक्टिव केस में से कुल 22 हजार 987 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 3656 निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 62 हजार 212 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इस तरह राज्य में अभी तक कुल 1 करोड़ 04 लाख 26 हजार 42 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सर्विलांस का काम भी जारी है। अभी तक 2 करोड़ 58 लाख से अधिक घरों में रहने वाले 12 करोड़ 82 लाख लोगों का मेडिकल सर्विलांस का काम पूरा हो चुका है।

Web Stories
 
आयरन की कमी होने पर क्या खाएं? सुबह खाली पेट इलायची पानी पीने से मिलेंगे ये गजब फायदे Sanjeeda Sheikh के 10 ग्लैमरस लुक्स नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन