Home » मनोरंजन » 50 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर गदर मचाएगी ‘जय’-‘वीरू’ की जोड़ी, इस दिन री-रिलीज होगी ‘शोले’

50 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर गदर मचाएगी ‘जय’-‘वीरू’ की जोड़ी, इस दिन री-रिलीज होगी ‘शोले’

डेस्क। हिंदी सिनेमा की शायद ही कोई फिल्म होगी जिसने ‘शोले’ जैसी ऐतिहासिक लोकप्रियता हासिल की हो। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने निर्देशित किया था। वहीं ये हिंदी की कल्ट क्लासिक फिल्म है। यह सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि. . .

डेस्क। हिंदी सिनेमा की शायद ही कोई फिल्म होगी जिसने ‘शोले’ जैसी ऐतिहासिक लोकप्रियता हासिल की हो। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने निर्देशित किया था। वहीं ये हिंदी की कल्ट क्लासिक फिल्म है। यह सिर्फ एक मूवी नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास का एक गोल्डन समय है। वहीं इस फिल्म से एक दोस्ती की कहानी भी हिट हुई, जो आज भी बरकरार है। इस फिल्म के रिलीज होने के 50 साल बाद भी लोग इस फिल्म को बेहद पसंद करते हैं। वहीं इस फिल्म से अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की दोस्ती ने दोस्तों के रिश्तों भी जिंदा किया। दोस्ती के साथ इस फिल्म में गब्बर का खौफ और ठाकुर का इंतकाम आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। अब फैंस के लिए एक बेहद खुशखबरी है। जय-वीरू की यह जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है।

‘शोले’ की ग्रैंड री-रिलीज डेट

इस फिल्म को रिलीज हुए 50 साल हो गए है। अब दर्शकों की जबरदस्त मांग पर फिल्म ‘शोले’ को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म जल्द ही, 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज होगी। इस फिल्म को पहले भी कई नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर शोले को री-रिलीज किया जा चुका है। इस बार आप इस फिल्म को अनकट वर्जन और 4K रेसोलुशन में सिनेमाघरों में देख सकेंगे। आपको बता दें कि जो सीन्स शोले फिल्म से डिलीट कर दिए गए थे, वे भी आपको इस बार देखने को मिलेगा।

50 साल बाद री-रिलीज होगी

ये फिल्म इस वजह से बहुत खास है, जो दर्शक ‘शोले’ को बड़े पर्दे पर नहीं देख सके हैं वो इसे सिनेमाघरों में फिर से देख सकेंगे। वहीं उम्मीद है कि फिल्म को बेहतर विज़ुअल और साउंड के साथ 4K रिजाॅल्यूशन में रिलीज किया जाएगा। दमदार कहानी के साथ ‘शोले’ की स्टार कास्ट उस समय की सबसे बड़ी थी। इस फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे कलाकारों ने किरदार निभाया था।

Web Stories
 
इन दिनों में भूल से भी न काटें नाखून मूली के साथ ये चीजें खाने से हो सकते हैं बीमार कॉन्टैक्ट लेंस लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान हर फंक्शन में दिखेंगी गॉर्जियस, पहनें खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर खाएं शकरकंद