सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी महकमा के नक्सलबाड़ी पुलिस ने बुधवार को 52 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी पुलिस ने नक्सलबाड़ी में उत्तर दयाराम जाट में छापेमारी कर 52 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। तस्करों की पहचान पड़िना सरेन तथा मोहम्मद जुल्फिकार के रूप में हुई हैं। इनके पास से भारतीय रुपये और कुछ नेपाली रुपये भी बरामद किए गए है। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। गुरुवार को तस्करों को सिलीगुड़ी कोर्ट भेजा गया।
Comments are closed.