मालदा। बीएसएफ के जवानों ने भारी मात्रा में फेंसिडिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के जवानों ने रविवार देर रात वैष्णवनगर थाने के दौलतपुर इलाके की सीमा से एक फेंसिडिल कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 596 बोतल अवैध फेंसिडिल की बोतलें बरामद की गयी । बीएसएफ ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद सोमवार सुबह तस्कर को जिला पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम सुमित मंडल है। वह कालियाचक थाना क्षेत्र का रहनेवाला है। जानकरी के अनुसार अपराधी ने उस रात बड़ी मात्रा में फेंसिडाइल की सीमा पार तस्करी करने की योजना बनाई थी। लेकिन इससे पहल गश्त पर निकले बीएसएफ के जवानों ने आरोपी को रंगेहाथ पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से बरामद फेंसिडिल की 596 बोतल की मौजूदा बाजार कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपये है। बीएसएफ और संबंधित थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।