Home » देश » 6 साल छोटे लड़के के प्यार में दीवानी हुई शादीशुदा महिला, प्रेमी से कर बैठी ऐसी जिद की उसे मरना पड़ा

6 साल छोटे लड़के के प्यार में दीवानी हुई शादीशुदा महिला, प्रेमी से कर बैठी ऐसी जिद की उसे मरना पड़ा

भिंड़। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 28 साल की और शादीशुदा महिला अपने से 6 साल छोटे युवक के प्यार में ऐसी दीवानी हो गई की उससे लिए. . .

भिंड़। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 28 साल की और शादीशुदा महिला अपने से 6 साल छोटे युवक के प्यार में ऐसी दीवानी हो गई की उससे लिए पति छोड़ने के लिए तैयार हो गए। वह प्रेमी से बार-बार शादी करने की जिद करती, लेकिन युवक अलग-अलग समाज के चलते इंकार कर रहा था। फिर युवती उसे ब्लैकमेल करने लगी। बस इसी डर के चलते प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्रेमिका की जिद में प्रेमी को बेबस होकर मरना पड़ा
दरअसल, यह शॉकिंग घटना भिंड जिले के नयागांव थाने इलाके की है। जहां 22 साल के अनिल नाम के युवक पर उसकी प्रेमिका शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। जब प्रेमिका द्वारा मानसिक तौर पर प्रेमी को प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला शादी न करने पर उसे धमकी देने लगी। इसी बात से परेशान होकरअनिल ने यह कदम उठा लिया।
पढ़िए क्या है पूरा मामला…
मामले की जांच कर रहे ASI हाकिम सिंह ने बताया कि गांव की ही एक विवाहिता के साथ युवक का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। वहीं महिला भी उससे बेहद प्यार करने लगी थी। इतना ही नहीं उसकी खातिर वो अपना पति और परिवार को छोड़ने को भी तैयार थी। दोनों के परिवार को इस प्रेम प्रसंग के बारे में पता लग चुका था। उनको इससे नाराजगी थी। इसके बाद भी महिला उसपर शादी का दबाव डाल रही थी। जबकि युवक महिला से ब्रेकअप करना चाहता था। लेकिन वो उसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी। इसी के चलते युवक हमेशा हमेशा के लिए उससे दूर चला गया। नयागांव थाना प्रभारी कमलकांत दुबे ने सभी पक्षों के बयान लेने पर पुलिस ने प्रेमिका के खिलाफ प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने मामला दर्ज कर लिया है।