डेस्क। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को जीत लिया है. होस्ट अशनीर ने अर्जुन को फिनाले एपिसोड में विजेता घोषित किया। अर्जुन बिजलानी की ट्रॉफी हाथ में लिये फोटोज वायरल हो रही हैं।. . .

डेस्क। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ को जीत लिया है. होस्ट अशनीर ने अर्जुन को फिनाले एपिसोड में विजेता घोषित किया। अर्जुन बिजलानी की ट्रॉफी हाथ में लिये फोटोज वायरल हो रही हैं। इसके अलावा जीत के मोमेंट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक, शो के सेट से बाहर निकलने के बाद अर्जुन ने पैपराजी के लिए पोज दिए. साथ ही सभी को बधाई के लिए शुक्रिया भी कहा।

अर्जुन बिजलानी ने जीता राइज एंड फॉल


अर्जुन बिजलानी और आरुष भोला के बीच अंतिम मुकाबला बाकी था। आरुष को मात देकर अर्जुन ने जीत हासिल की. आरुष भोला शो में फर्स्ट रनर अप रहे, तो वहीं अरबाज पटेल सेकेंड रनर अप रहे। उनके अलावा ‘राइज एंड फॉल’ की ट्रॉफी के लिए धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आकृति नेगी भी लड़ रहे थे। इंटरनल वोटिंग के आधार पर विजेता का चुनाव फिनाले में किया गया. यहां सबसे ज्यादा वोट अर्जुन बिजलानी को मिले थे।

अर्जुन बिजलानी ने इन कंटेस्टेंट्स को दी मात

बता दें कि ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) में अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) ने यू-ट्यूबर आरुष भोला और अरबाज पटेल को मात देते हुए जीत अपने नाम की। जहां आरुष भोला “राइज एंड फॉल’ के फर्स्ट रनरअप रहे तो वहीं दूसरी ओर अरबाज पटेल सेकंड रनरअप बने। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अशनीर ग्रोवर के शो का फिनाले एपिसोड 17 अक्टूबर को ही टेलीकास्ट होने वाला है। इस शो में धनश्री वर्मा, कीकू शारदा, आकृति नेगी, आदित्य नारायण, आहाना कुमरा और कुबरा सैत जैसे कई सितारों ने भी हिस्सा लिया था। इस शो को दो भागों में बांटा गया था, जिसमें एक पेंटहाउस और दूसरा बेसमेंट था।

‘राइज एंड फॉल’ के कंटेस्टेंट्स

बिजनेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर का होस्ट किए गए ‘राइज एंड फॉल’ में एक्टर्स, डांसर, कंटेंट क्रिएटर्स और जर्नलिस्ट जैसे कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया, जिससे यह सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया। कंटेस्टेंट्स के विस्फोटक बयानों और विवादों के कारण यह शो सुर्खियों में रहा, खासकर पवन सिंह के आने के बाद से इसकी TRP और बढ़ गई।