वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने अमेरिका फर्स्ट की पॉलिसी को आगे बढ़ाते हुए 2 बड़े फैसले किए हैं। एक उन्होंने अमेरिका को उन 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग कर लिया है, जिनसे अमेरिका को कोई फायदा नहीं हो रहा था। दूसरा उन्होंने, अमेरिका का मिलिट्री बजट 1 ट्रिलियन डॉलर से 1.5 ट्रिलियन डॉलर कर दिया है, ताकि वे मनचाही सेना बना सकें।
66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग हुआ अमेरिका
व्हाइट हाउस की ओर से ट्वीट करके राष्ट्रपति ट्रंप के दोनों फैसलों की जानकारी दी गई है। व्हाइट हाउस ने बताया कि बीते दिन एक ज्ञापन पर राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्ताक्षर किए, जिसके बाद अमेरिका उन 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अलग हो गया है, जो अब अमेरिका के हितों की पूर्ति नहीं करते हैं। इनमें 35 गैर-संयुक्त राष्ट्र संगठन और 31 संयुक्त राष्ट्र संस्थाएं शामिल हैं. इनमें भारत के नेतृत्व वाला इंटरनेशनल सोलर अलायंस (ISA) भी शामिल है।
अमेरिका के लिए ये फैसले ले चुके हैं डोनाल्ड ट्रंप
बता दें कि जब से राष्ट्रपति ट्रंप का दूसरा कार्यकाल शुरू हुआ है, तब से उन्होंने अमेरिका के लिए कई फैसले किए हैं, जैसे संयुक्त राष्ट्र को अमेरिका के द्वारा दिए जाने वाले अनुदान में कटौती कर दी। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNSC) के साथ अमेरिका की भागीदारी पर रोक लगाई। फिलिस्तीनी राहत एजेंसी (UNRWA) को फंडिंग पर लगी रोक को बढ़ा दिया. संयुक्त राष्ट्र की कलचरल एजेंसी यूनेस्को से बाहर निकलने की कोशिश की। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन और पेरिस जलवायु समझौते से भी बाहर निकलने की योजना की घोषणा की है।