डेस्क। भारतीय टीम के नन्हें सुपर स्टार वैभव सूर्यवंशी का बल्ला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। 14 साल के वैभव अपने से बड़े उम्र के खिलाड़ियों की तेज गेंदों पर जमकर चौके-छक्कों की बारिश करते हैं और एक बार फिर उनका यही रौंद्र रूप देखने को मिला।
वैभव सूर्यवंशी ने यहां न सिर्फ 283 के अविश्वनिय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, बल्कि इस पारी में 10 छक्के भी लगाए। जहां विरोधी टीम ने पूरे मैच में सिर्फ तीन छक्के लगाए थे तो सिर्फ 14 साल के वैभव ने अकेले ही 10 छक्के ठोक मैदान पर कोहराम मचा दिया। चलिए आपको बताते हैं कब और कहां देखने को मिली छोटे सुपर स्टार की शानदार पारी।
24 गेंदों पर ठोके 10 छक्के
आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने 5 जनवरी, सोमवार को बेनोनी में खेले गए दूसरे यूथ वनडे मैच में साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ केवल 24 गेंदों पर 10 छक्के जड़ दिए।
बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया अंडर-19 टीम के लिए कप्तानी कर रहे वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से कोहराम मचाते हुए कुल 24 गेंदों का सामना किया था, जिसपर उन्होंने 283.33 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 68 रन ठोक दिए थे। वैभव की इस पारी में केवल एक चौका और 10 शानदार छक्के शामिल थे। जिसकी बदौलत उनकी टीम 27 ओवर में 174 रन का टारगेट सफल चेज कर सकी।
बाउंड्री से बनाए 64 रन
दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ 27 ओवर में मिला 174 रन का लक्ष्य शुरुआत में असंभव लग रहा था, लेकिन वैभव की तूफानी बल्लेबाजी ने पहाड़नुमा लक्ष्य को भी बोना साबित कर दिया। रनों का पीछा करने उतरी इंडिया अंडर-19 को कप्तान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और आरोन जॉर्ज ने मिलकर 6.1 ओवर में 67 रन की शानदार शुरुआत दी। हालांकि, इसमें कप्तान वैभव का अधिक योगदान रहा।
मैच में वैभव ने पहले 19 गेंदों पर तूफानी पचासा ठोका और फिर 24 गेंदों पर 68 रन ठोककर भारत की जीत की नींव रखी। बता दें कि, इस मैच में वैभव ने 10 छक्के और एक चौका मारा था, यानी उन्होंने अपनी 68 रन की पारी में 64 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे, जो कि काफी चौंकाने वाला है।