Home » मनोरंजन » 7वीं क्लास में फेल हो गए थे अक्षय कुमार, पर्सनल लाइफ मोमेंट्स कुछ मोमेंट्स को को किया याद

7वीं क्लास में फेल हो गए थे अक्षय कुमार, पर्सनल लाइफ मोमेंट्स कुछ मोमेंट्स को को किया याद

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ थियटर्स में आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर ये कैसा परफॉर्म करती है, ये तो समय बताएगा, लेकिन हाल ही में अक्षय ‘आप की अदालत’ शो में आए. इस शो में आकर अक्षय. . .

अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ थियटर्स में आ चुकी है. बॉक्स ऑफिस पर ये कैसा परफॉर्म करती है, ये तो समय बताएगा, लेकिन हाल ही में अक्षय ‘आप की अदालत’ शो में आए. इस शो में आकर अक्षय ने सभी को पर्सनल लाइफ के कुछ अनुसुने किस्से बताए.

सातवीं क्लास में फेल हो गए थे

अक्षय ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि वो सातवीं क्लास में फेल हो गए थे. वहां मौजूद ऑडियन्स अक्षय की इतनी बात सुनकर पहले तो हंसी, फिर हूटिंग करने लगी. अक्षय ने कहा कि आप लोग इतना क्यों शॉक्ड हो रहे हैं, ये सच है. एक सीरियस मोमेंट को अक्षय ने काफी मजाकिया अंदाज में हैंडल किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान का वीडियो भी वायरल हो रहा है. शो में अक्षय से ये सवाल भी किया गया कि क्या वो पत्नी ट्विंकल खन्ना से डरते हैं. इसपर अक्षय ने कहा- मैं अगर वो कोशिश करूंगा तो वो मेरी जिंदगी निकाल देगी. अक्षय बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहते थे.

पर्सनल लाइफ मोमेंट्स कुछ मोमेंट्स को याद

अक्षय ने शेयर किए पर्सनल लाइफ मोमेंट्स कुछ मोमेंट्स को याद करते हुए अक्षय ने कहा- एक बार पिता ने मेरे से पूछा कि मैं क्या बनना चाहता हूं तो मैंने सीधे तौर पर उनसे कहा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं. बचपन का सपना पूरा हुआ और आज अक्षय जिस मुकाम पर हैं वो काबिले-तारीफ है.

‘जॉली एलएलबी 3’ थियटर्स में रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ थियटर्स में रिलीज हुई है. सुभाष कपूर ने इसका निर्देशन किया है. अरशद वारसी इसमें अक्षय के साथ नजर आ रहे हैं. ये कोर्टरूम ड्रामा है. फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हाल ही में अक्षय और अरशद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे. यहां घरवालों के साथ दोनों ने ही खूब मस्ती की. दोनों को स्टेज संभालने के लिए कहकर फराह खान तो चली गई थीं, लेकिन अक्षय ने फैन्स का अकेले ही खूब मनोरंजन किया. दर्शकों को अक्षय की कॉमेडी पसंद आई. साथ ही टीआरपी की लिस्ट में ‘बिग बॉस 19’ ने अपनी टॉप 10 में जगह बनाई. फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के कोर्टरूम ड्रामा को फैन्स पसंद कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होने वाला है कि ये फिल्म वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है.

Web Stories
 
बॉडी की फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में बेस्ट माने जाते हैं ये योगासन एक चम्मच चिया सीड्स खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां रोजाना 15 मिनट रस्सी कूदने से शरीर को होंगे ये फायदे बचे हुए चावल खाने से क्या होता है? सर्दियों में गुड़ के साथ ये चीजें खाने से रहेंगे हेल्दी