भारतीय सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के 71वें संस्करण का आयोजन मंगलवार को राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है। इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स विनर्स में सुपरस्टार शाह रुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी जैसे कई कलाकारों का नाम शामिल है।
इसके अलावा मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के दौरान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। b
शाहरुख खान को साल 2023 की फिल्म ‘जवान’ के लिए और विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है। वहीं, रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है।
द फर्स्ट फिल्म-मूविंग फोकस
‘द फर्स्ट फिल्म’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन में प्रणित देसाई को रजत कमल से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा ‘मूविंग फोकस’ फिल्म को भी बेस्ट एडिटंग नॉन फीचर फिल्म केटेगरी में रजत कमल दिया गया है.
स्पेशनल मेंशन
‘द सी एंड सेवेन विलेजे’ फिल्म को विशेष उल्लेख (Special Mention) केटेगरी में सम्मान दिया गया है. ये ओड़िया भाषा की फिल्म है.
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक केटेगरी में उत्पल दत्त को नेशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.