Home » मनोरंजन » 80s की वो हसीना, जिसने अमिताभ बच्चन पर लगाया था जान से मारने का इल्जाम

80s की वो हसीना, जिसने अमिताभ बच्चन पर लगाया था जान से मारने का इल्जाम

डेस्क। परवीन बाबी बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने 70-80 के दशक में अपने ग्लैमर और हिट फिल्मों से पहचान बनाई. अमिताभ बच्चन पर लगाए गए आरोप और उनकी फ्लैट में रहस्यमयी मौत आज भी चर्चा का विषय हैं.. . .

डेस्क। परवीन बाबी बॉलीवुड की सबसे चर्चित एक्ट्रेस रहीं, जिन्होंने 70-80 के दशक में अपने ग्लैमर और हिट फिल्मों से पहचान बनाई. अमिताभ बच्चन पर लगाए गए आरोप और उनकी फ्लैट में रहस्यमयी मौत आज भी चर्चा का विषय हैं.

गुमनाम मौत

एक हसीना जो खूबसूरत थी, बिंदास थी. वह दिलकश थी और कभी बॉलीवुड पर चलता था उसकी अदाओं का जादू, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया, जब उसे मिली गुमनाम मौत. हम बात कर रहे हैं परवीन बाबी की. परवीन और अमिताभ बच्चन की फिल्मों के साथ-साथ उनके अफेयर की खबरें भी सुर्खियों में रहीं. लेकिन एक दौर ऐसा रहा जब परवीन बिग बी को अपना जानी दुश्मन समझने लगी थीं.

अमिताभ पर आरोप

कई रिपोर्ट्स में तो दोनों के अफेयर की भी खबर थी. लेकिन, इसको लेकर दोनों ने कभी कोई बी बात नहीं की.लेकिन, लोग तब हैरान हो गए जब साल 1988 में शान फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तो एक्ट्रेस ने हंगामा मचा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा थी अमिताभ उन पर झूमर गिराकर उनकी जान लेना चाहते हैं.

गुंडों से किडनैप करवाया

परवीन ने फिल्मफेयर मैगजीन से बात करने के दौरान कहा था कि अमिताभ बच्चन ने उन्हें गुंडों से किडनैप करवाया और एक आइलैंड में रखा था. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी भी करवाई गई और कान के पीछे चिप भी लगाया गया.लेकिन, लोग तब हैरान हो गए जब साल 1988 में शान फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तो एक्ट्रेस ने हंगामा मचा दिया था, जिसमें उन्होंने कहा थी अमिताभ उन पर झूमर गिराकर उनकी जान लेना चाहते हैं.

निजी जिंदगी में वह बहुत परेशान थी

दरअसल, परवीन बाबी की प्रोफेशनल लाइफ काफी हिट थी. वहीं, निजी जिंदगी में वह बहुत परेशान थी. एक्ट्रेस को पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नाम की बीमारी थी. जिसके चलते उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी थी. इस बीमारी के चलते उनको लगता कि कि उन्हें मारना चाहता है. परवीन का साल 2005 का निधन हो गया था और किसी को पता नहीं चला. उनके घर के बाहर पड़े दूध के पैकेट और अखबार को पड़ोसियों ने देखा तो और अंदर से बदूब महसूस की. इसके बाद पुलिस को खबर की तो दरवाजा तोड़ा गया तो एक्ट्रेस की लाश अंदर पड़ी थी

Web Stories
 
Chanakya Niti: व्यक्ति को महान बनाती हैं ये आदतें वृश्चिक संक्रांति पर ये उपाय करने से बदल जाएगी लाइफ चेहरे पर दूध-हल्दी का लेप लगाने से मिलेंगे ये गजब फायदे इन बीमारियों से निजात पाने के लिए जरूर खाएं सफेद तिल Children's Day पर बच्चों संग देखें ये शानदार फिल्में