अलीपुरद्वार। कामाख्यागुड़ी के हाट कॉलोनी निवासी सिद्धार्थ शंकर कर्मकार 9 वीं कक्षा का छात्र है। इस आयु में उसने अपने हाथों से दुर्गा प्रतिमा बनाकर लोगों को अचंभित कर दिया है। सिद्धार्थ कामाख्यागुड़ी हाई स्कूल के नौवीं कक्षा का छात्र है। 2021 में उसने पहलीबार अपने हाथों से मिनी दुर्गा भी बनाई। लेकिन इस साल उसने थोड़ी बड़ी मूर्ति बनाई है।
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ ने सबसे पहले कागज पर दुर्गा का चित्र बनाया था। बाद में इसे कलर-कॉटन की मदद से रंगा है। इसके बाद नौवीं कक्षा के छात्र ने उस तस्वीर को थर्मोकपल पर रखकर दुर्गा की अद्भुत मूर्ति बनाई।
Comments are closed.