Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Aarya 3 Trailer: ‘आर्या 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सुष्मिता सेन ने किए कई खुलासे, इस बार डॉन बनकर लौट रही हैं एक्ट्रेस, जानें कैसा है ट्रेलर!

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की सुपरहिट वेब सीरीज ‘आर्या 3’ का ट्रेलर बीती रात गुरुवार को एक कार्यक्रम में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के पहले दो सीजन में सुष्मिता सेन ने आर्या की भूमिका निभाई थी, जहां वो अपने परिवार और बच्चों के लिए हर सही और गलत से परे कामों को अंजाम देती नजर आती हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ‘आर्या 3’ के जरिए ओटीटी पर धमाका करने आ रही हैं। इस बार सुष्मिता आपको लेडी डॉन बनकर राज करती हुई नजर आने वाली हैं। गुरुवार को मुंबई में हुए आर्या 3 के ट्रेलर लॉन्च के दौरान सुष्मिता सेन ने कहा कि आर्या 3 में सबकुछ तीन गुना देखने को मिलेगा।
कैसा है आर्या 3 का ट्रेलर ?
आर्या 3 का ट्रेलर बीती रात डिज्नी प्लस हॉटस्टार के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर आर्या बनी सुष्मिता सेन को गोली लगने से शुरू होता है। जिसके बाद दिखाया जाता है कि आर्या एक डॉन बन चुकी है जो कभी हफीम की तो कभी सप्लाई और सप्लायर की बाते करती हुई नजर आ रही है। ट्रेलर में कई सारे दमदार डायलॉग्स हैं, जैसे- ‘आपने मेरे बारे में जो भी सुना है बिलकुल सच है, अपने बच्चो की प्रोटेक्शन के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं’, ‘कभी-कभी अपने बच्चों के लिए एक मां को राक्षस बनना पड़ता है’ और ‘शेरनी के शिकार का वक़्त आ गया है।’ जैसे डायलॉग निश्चित ही आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
ट्रेलर में सुष्मिता सेन के जबरदस्त एक्शन सीन्स हैं, जो इस वेब सीरीज को देखने के प्रति आपकी उत्सुकता को और बढ़ा देंगे। बता दें कि सुष्मिता सेन ने 8 साल के लंबे ब्रेक के बाद साल 2022 में वेब सीरीज आर्या से ओटीटी की दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी थी। ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस बारे में बात करते हुए सुष्मिता ने बताया कि- ‘जब मैंने आठ साल के लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की तो मैं खुद को न्यूकमर समझ रही थी और, एक न्यूकमर एक्टर के तौर पर बहुत सारे किरदार अभी निभाने हैं, रोमांटिक किरदार निभाने हैं, सबसे खतरनाक विलेन की भूमिका निभाना चाहती हूं।’
इंडस्ट्री में सुष्मिता के 30 साल
कई लोग और फ़िल्म विशेषज्ञ मानते हैं कि सुष्मिता जिस दर्जे की अभिनेत्री हैं उस हिसाब से उन्हें इंडस्ट्री में मौके नहीं मिले ऐसे में ‘आर्या 3’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब एक्ट्रेस से इस विषय पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘ये शिकायत है जो जरूर करनी चाहिए, लेकिन किससे करनी चाहिए मुझे पता नहीं ? ऐसा लोग मानते हैं कि मुझे इस इंडस्ट्री में सही मौके नहीं मिले या लोग मेरी प्रतिभा को नहीं पहचान पाए। यह बहुत छोटी बात है। लेकिन बड़ी बात ये है कि इस इंडस्ट्री में अगले साल मुझे 30 साल हो जाएंगे मैं 18 की थी जब पहली बार मेरी मुलाकात मेरे लोग, मेरे देश से हुई। उसके 30 साल बाद मेरी जिंदगी में जो भी आया, मैनें जो भी किया, लोगों ने मेरा साथ दिया है। मेरे लिए यह कितनी बड़ी बात है।’
बहरहाल, आर्या 3 की बात करें तो सुष्मिता सेन इसमें आपको डॉन बनकर एक्शन करती हुईं दिखेंगी। आर्या 3 में सुष्मिता सेन के अलावा सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, ईला अरुण, विकास कुमार और गीतांजलि कुलकर्णी भी अहम भूमिकाओं में है। ये वेब सीरीज 3 नवंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने को तैयार है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.