Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Baba Baidyanath Dham : बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 18 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान

- Sponsored -

- Sponsored -


झारखंड : झारखंड के देवघर स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में सावन माह में श्रद्धालुओं का अटूट सिलसिला जारी है। बुधवार की सुबह 04:22 बजे मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही जलाभिषेक का क्रम शुरू हो गया और भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अब तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर चुके हैं। बाबा बैद्यनाथ की पवित्र नगरी देवघर में शिवभक्तों की भक्तिमय गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है। दूर-दूर से आए कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा के जयकारे लगाते हुए निरंतर जलाभिषेक के लिए आगे बढ़ रहे हैं। देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भक्तजन भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंच रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा का रखा गया विशेष ध्यान

श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूटलाइन में गर्मी और उमस से राहत दिलाने के लिए ठंडे पानी की फुहारों का छिड़काव किया जा रहा है। इससे तपती गर्मी में जलाभिषेक के लिए कतार में खड़े श्रद्धालुओं को काफी आराम मिल रहा है और वे ठंडक के बीच शांतिपूर्वक जलाभिषेक कर पा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 जुलाई से लेकर अब तक कुल 18 लाख पांच हजार 891 श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक कर चुके हैं।

सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूरे मेला क्षेत्र में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। संपूर्ण मेला क्षेत्र में कुल 564 मजिस्ट्रेट और 9650 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके अतिरिक्त, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सीआरपीएफ की चार कंपनियां, दो पुलिस अधीक्षक और एनडीआरएफ की टीम भी मेला क्षेत्र में तैनात की गई हैं। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षा पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए 765 सीसीटी कैमरे, 200 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कैमरे और 10 ड्रोन कैमरे लगातार कार्यरत हैं।

पुलिस अधीक्षक ने दी सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

देवघर के पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा में एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड, क्यूआरटी टीम, 43 पुलिस उपाधीक्षक, 93 पुलिस निरीक्षक, 723 सहायक पुलिस निरीक्षक, 1093 सशस्त्र पुलिसकर्मी और विभिन्न पुलिस बटालियनों की प्रतिनियुक्ति मेला क्षेत्र में की गई है। लगातार उच्च स्तर पर सुरक्षा की निगरानी की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे सुरक्षित रूप से बाबा का दर्शन कर सकें।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Leave A Reply