BAN vs SL Asia Cup Live : बांग्लादेश को दूसरे ओवर में लगा पहला झटका, तंजीद हसन को महीश तीक्षणा ने किया आउट
कैंडी। एशिया कप के दूसरे मैच में गुरुवार (31 अगस्त) को श्रीलंका के सामने बांग्लादेश के चुनौती है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका और बांग्लादेश का टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में पहला मैच है। ग्रुप-बी में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है।
श्रीलंका को मिली पहली सफलता
श्रीलंका को पहली सफलता दूसरे ओवर में स्पिनर महीश तीक्षणा ने दिलाई। उन्होंने तंजीद हसन को अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। तंजीद ने दो गेंदों का सामना किया और खाता नहीं खोल पाए। उनके आउट होने के बाद नजमुल हुसैन शांतो क्रीज पर आए हैं। बांग्लादेश ने तीन ओवर में एक विकेट पर आठ रन बना लिए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
Comments are closed.