Home » कुछ हटकर » Beer Yoga Class : दो घूंट बीयर पीकर योग करते हैं लोग, विदेश में 4 सालों से चल रही है अजीबोगरीब क्लास, Video Viral

Beer Yoga Class : दो घूंट बीयर पीकर योग करते हैं लोग, विदेश में 4 सालों से चल रही है अजीबोगरीब क्लास, Video Viral

डेस्क। अगर कोई हाथ में बीयर का कैन लेकर योग करते दिख जाए तो उसे देखकर आपका रिएक्शन कैसा होगा? शायद आप नाक-मुंह सिकोड़े या फिर आपको बहुत अजीब लगे। पर विदेश में ऐसा हो रहा है। डेनमार्क में ये. . .

डेस्क। अगर कोई हाथ में बीयर का कैन लेकर योग करते दिख जाए तो उसे देखकर आपका रिएक्शन कैसा होगा? शायद आप नाक-मुंह सिकोड़े या फिर आपको बहुत अजीब लगे। पर विदेश में ऐसा हो रहा है। डेनमार्क में ये प्रैक्टिस 4 साल से की जा रही है। लोगों को ऐसा करने में बहुत मजा आता है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानिए, क्या है पूरा मामला।
योग विथ बियर
स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। पर आज के समय में बहुत कम उम्र पर ही लोगों को गंभीर बीमारियां घेरने लगी हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है गलत खान-पान और खराब लाइफस्‍टाइल, जिसे सुधारने के लिए योग और एक्सरसाइज को डेली रूटीन में शामिल करना बहुत जरूरी है। योग की मदद से तमाम बीमारियों को दूर रखा जा सकता है। इसकी अहमियत अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में होने लगी है। ये बात तो सब जानते हैं कि योग करने के लिए मन, दिमाग को शांत और केंद्रित रखने की जरूरत होती है। पर युवाओं के लिए ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होता है। शौक-शौक में भले ही वो योग शुरू कर दें। पर ज्यादा देर नहीं टिक पाते हैं। ऐसे लोगों के लिए योग का एक नया ट्रेंड शुरू किया गया है, बीयर योग (Beer Yoga)। इसमें बीयर के दो घूंट गले के नीचे उतारने के बाद योग कराया जाता है। पिछले कुछ समय से विदेशों में बीयर योग का ये ट्रेंड काफी पॉपुलर हो रहा है।
ऐसे होता है बीयर योग
न्यूज एजेंसी एएफपी ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कुछ लोग डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में सड़क किनारे योग करते नजर आ रहे हैं। फर्क बस इतना है कि सबके हाथ में बीयर का कैन है। क्लिप में आप देख सकते हैं कि सभी योग की मुद्रा में हैं और एक हाथ से बियर के कैन से बियर पी रहे हैं। अब ये कितना स्वस्थ है, ये तो नहीं कहा जा सकता, पर ये अजीबोगरीब कॉन्सेप्ट लोगों का ध्यान खींच रहा है। 2 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को 76 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन ही दे रहे हैं। एक ने मजाक में कहा- कई देसी युवा ये देखकर डेनमार्क भागेंगे। दूसरे ने कहा- ये ट्रेडिशनल योग से बेहतर है। कई भारतीय इस तरह के योग से नाराज हो रहे हैं। उनका कहना है कि- ये भारतीय परंपरा का मजाक है।
पॉपुलर है ये ट्रेंड
बता दें कि बीयर योग का ट्रेंड विदेशों में काफी पसंद किया जा रहा है। पहले ये जर्मनी में पॉपुलर हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका में भी इस ट्रेंड को फॉलो किया जाने लगा। हालांकि, भारत के योग विशेषज्ञ इसे संस्कृति के हिसाब से अच्‍छा नहीं मानते क्योंकि योग भारत की प्राचीन सभ्यता का हिस्सा है। इसके नियम एकदम अलग हैं। ऐसे में बीयर योग जैसे ट्रेंड को शामिल करने से भारतीय योग का स्वरूप ही बिगड़ जाएगा। आप इस वायरल वीडियो को देखने के बाद क्य कहना चाहेंगे। कमेंट कर बताएं अपने रिएक्शन।