अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में बढ़िया परफॉर्म करती नजर आ रही है। इस फिल्म में जगदीश्वर मिश्रा (अक्षय कुमार) और जगदीश त्यागी (अरशद वारसी) की कोर्ट में आपस में भिड़ंत होती है और इसी के साथ इस फिल्म में जो मुद्दा है वो बिल्कुल नया है। आइए जानते हैं फिल्म ने पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितनी कमाई की है।
फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी इस बार न्याय व्यवस्था की खामियों से अलग हटकर देश के किसानों वाले वर्ग पर बेस्ड है। पिछली दो किस्तों की तर्ज पर बनी इस फिल्म में जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली (अक्षय कुमार) कानपुर से निकलकर दिल्ली की अदालत में अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं। दूसरी तरफ एक और वकील जगदीश त्यागी उर्फ जॉली (अरशद वारसी) भी मेरठ की गलियों से बाहर निकलकर दिल्ली के कोर्ट में हाथ-पैर मार रहे हैं। अब दोनों के बीच केस हथियाने की होड़ इस कदर बढ़ती है कि नौबत मारपीट तक भी पहुंच जाती है।
‘जॉली एलएलबी 3’ की क्या है कहानी
‘जॉली एलएलबी 3’ की कहानी राजस्थान के एक किसान की है जो अपनी पुश्तैनी जमीन जाने-माने बिजनेसमैन के किसी बड़े प्रोजेक्ट में खोने के बाद मजबूरी में आत्महत्या कर लेता है। उसकी विधवा दिल्ली की अदालत का दरवाजा खटखटाती है और इसी केस के लिए दोनों वकील कानूनी लड़ाई के मैदान में उतर आते हैं।
पांचवें दिन सोमवार की तुलना में अधिक कमाई
इस फिल्म ने पांचवें दिन सोमवार की तुलना में अधिक कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने मंगलवार को 6.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। कुल मिलाकर फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 65.50 करोड़ की कमाई कर ली है।
‘जॉली एलएलबी 3’ की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने केवल चार दिनों में 91.75 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं पांचवें दिन उम्मीद है कि ये कलेक्शन 100 करोड़ के करीब पहुंच गई हो। हालांकि, फिलहाल फाइनल कलेक्शन का इंतजार है। विदेशों में इस फिल्म ने करीब 25 करोड़ के आसपास की कमाई कर डाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जॉली एलएलबी 3’ का बजट करीब 120 करोड़ के आसपास है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार इसे और बढ़ानी होगी।