Chaitra Navratri 2023 : इस दिन से शुरू हो रही हैं चैत्र नवरात्रि, इस मुहूर्त में भूलकर भी न करें घट स्थापना
नई दिल्ली। इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरूआत मार्च में होने जा रही है। जी हां चैत्र नवरात्रि के साथ ही माँ दुर्गा हिन्दू नववर्ष शुरू हो जाएगा। इस बार की नवरात्रि की सबसे अच्छी बात ये है कि नवरात्रि पूरे नौ दिन की होंगी। उदया तिथि के अनुसार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही हैं तो वहीं इसका आगमन तो 21 मार्च को ही हो जाएगा।
चौघड़िया के अनुसार
सुबह 6 बजे से 9 30 बजे तक लाभ मुहूर्त
सुबह 7 :30 बजे से 9 बजे तक अमृत चौघडिया
सुबह 10 :30 बजे से 12 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा।
इस मुहूर्त में नहीं करना है कलश स्थापना –
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार सुबह 9 बजे से सुबह 10 : 30 बजे तक कालयोग रहेगा। इस दौरान घट स्थापना Ghatasthapana नहीं करना चाहिए। ये अशुभ मुहूर्त माना जाता है। इसके अलावा स्थिर लग्न और चौघड़िया देखकर घट स्थापना की जा सकती है।
पूरे नौ दिन की रहेंगी नवरत्रि
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार नवरात्रि पर किसी भी तिथि की घट—बड़ नहीं होगी। यानि इस साल चैत्र नवरात्रि पूरे नौ दिन की रहेंगी। जिसकी शुरू 22 मार्च से होगी जो 30 मार्च तक चलेंगी। इस बार किसी भी तिथि का खंडन नहीं होगा।
नौ दिन नौ रूपों की पूजा
22 मार्च — मां शैलपुत्री
23 मार्च — मां ब्रहृमचारिणी
24 मार्च — मां चंद्रघंटा
25 मार्च — मां कूष्मांणा
26 मार्च — मां स्कंद माता
27 मार्च — मां कात्यायनी
28 मार्च — मां कालरात्रि
29 मार्च — मां महागौरी
30 मार्च — मां सिद्धिदात्री
घटस्थापना पूजन सामग्री
सप्त धान्य के लिए साफ मिट्टी
7 अलग-अलग तरह के अनाज
छोटा मिट्टी या पीतल का घड़ा
कलश को भरने के लिए गंगा जल
कलावा
इत्र
सुपारी
कलश में रखने के लिए सिक्का
आम या अशोक के 5 पत्ते
कलश को ढकने के लिए एक ढक्कन
अक्षत
बिना छिला हुआ नारियल
नारियल को बांधने के लिए लाल कपड़ा
गेंदे के फूल
दूर्वा घास
Comments are closed.