Home » कुछ हटकर » FURS ने उठाया बेसहारा जीवों का बेड़ा

FURS ने उठाया बेसहारा जीवों का बेड़ा

सिलीगुड़ी : FURS(फ्रेंड्‌स यूनाइटेड फॉर रिलीफ ऑफ स्ट्रेज़) की पूरी टीम ने अनाथ जानवरो की सेवा का जिम्मा उठाया है। आस- पास के बेसहारा और बेघर कुत्ते भूखे ना सोए। उनका यह मानना है इन मासूम बेसहारा जानवरों की सेवा. . .

सिलीगुड़ी : FURS(फ्रेंड्‌स यूनाइटेड फॉर रिलीफ ऑफ स्ट्रेज़) की पूरी टीम ने अनाथ जानवरो की सेवा का जिम्मा उठाया है। आस- पास के बेसहारा और बेघर कुत्ते भूखे ना सोए। उनका यह मानना है इन मासूम बेसहारा जानवरों की सेवा और रक्षा करने की जिम्मेदारी उठानी बहुत जरूरी है। फ़िलहाल इनकी टीम में १७-२३ वर्षिय छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिन्होंने एक साथ मिलकर यह संकल्प लिया हैं कि वे इन बेज़ुबान जीवों के रहन-सहन और खान-पान की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। पिछले तीन महीनों से वे सब सुबह और शाम को ज्योतिनगर और शक्तिगढ़ के कुत्तों को बिस्कुट और चावल खिला रहें हैं। FURS के कुल ३० सदस्य हैं जो प्रति दिन १३०-१५० भूखे कुत्तों का पेट भरते हैं। FURS ki पूरी टीम यह आशा करती है की आप सब के सहयोग से उनकी पहुंच और बढ़े जिससे की सिलीगुड़ी का कोई भी मासूम एवं बेसहारा जानवर भूखा न सोए।