Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Gadar 2: Gadar 2: तारा सिंह और सकीना का ‘ उड़ जा काले कावा’ में दिखा हसीन रोमांस, लोगों ने कहा- 22 साल बाद भी वही एहसास

- Sponsored -

- Sponsored -


डेस्क। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म का ये नया गाना वही है जो फिल्म ‘गदर’ का सबसे पसंदीदा गाना था। सनी देओल और अमीषा पटेल की इस फिल्म के सबसे फेमस गाने ‘उड़ जा काले कावा’ रिलीज के साथ ही एक बार फिर से दर्शकों को दीवाना बनाता नजर आ रहा है।
हालांकि, इस गाने में फिल्म के लीड किरदार तारा सिंह और सकीना के चेहरे पर 22 साल का गैप भी दिखने लगा है। फिल्म के इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अपना जादू चला दिया है और एक बार फिरे से दोनों के बीच का रोमांस सबको पसंद आ रहा है। Udd Jaa Kaale Kaava गाने में सनी देओल और अमीषा पटेल एक-दूसरे के खोए हुए नजर आ रहे हैं। जहां तारा सिंह गाते हुए दिख रहे हैं, वहीं सकीना उन्हें एकटक निहारती और उनके घुनों पर नाचतीं दिख रही हैं।
पहली फिल्म के इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया गया
बता दें कि ‘गदर’ की रिलीज के करीब 22 साल बाद अब ‘गदर 2′ आ रही है और पहली फिल्म के इस गाने को बड़ी ही खूबसूरती से रीक्रिएट किया गया है। Udd Jaa Kaale Kaava गाने का टीजर बुधवार को ही रिलीज किया गया था और इसके लिए फैन्स तभी से एक्साइटेड थे। इस टीजर के साथ लिखा गया था- एक बार फिर से तैयार हो जाइए जबरदस्त लव स्टोरी के लिए।’उड़ जा काले कावा’ गाना कल रिलीज हो रहा है।
22 साल बाद रीक्रिएट होने पर भी वही फीलिंग्स दे रहा ये गाना
इस गाने को देखकर लोगों ने खूब प्यार बरसाया है। एक ने कहा- शायद ये इकलौता गाना है जो 22 साल बाद रीक्रिएट होने पर भी वही फीलिंग्स दे रहा, शुक्रिया ‘गदर 2’। एक ने लिखा- कुछ गंदा नहीं, नो रीमेक, नो किसिंग, नो ओवर एक्टिंग, केवल प्योर मेलोडी। एक यूजर ने कहा- केवल 90s के बच्चे ही सनी पाजी को इस रोल में देखकर उन्हें कैसा लग रहा है।
11 अगस्त को रिलीज हो रही है ‘गदर 2’
बता दें कि ‘गदर 2’ फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज ही रही है। इस फिल्म का फैंस को तभी से इंतजार है जबसे इसकी घोषणा हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी पहले से दोनों सितारे प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में सिनेमाघरों में पहली फिल्म ‘गदर’ को री-रिलीज भी किया गया है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.