Home » शिक्षा » ICAI CA September Result : सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे घोषित, फटाफट इस लिंक से करें चेक

ICAI CA September Result : सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल के नतीजे घोषित, फटाफट इस लिंक से करें चेक

डेस्क। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी. . .

डेस्क। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 सत्र की चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।
परीक्षार्थी अब अपने रोल नंबर और पंजीकरण विवरण (Registration Details) का उपयोग करके icai.nic.in या icaiexam.icai.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सीए फाइनल परीक्षा परिणाम

समूह (Group)उपस्थित उम्मीदवारों की संख्याउत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्याउत्तीर्ण प्रतिशत (%)
समूह-I51,95512,81124.66%
समूह-II32,2738,15125.26%
दोनों समूह16,8002,72716.23%

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम

समूह (Group)उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्याउत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्याउत्तीर्ण प्रतिशत (%)
समूह-I93,0748,7809.43%
समूह-II69,76818,93827.14%
दोनों समूह36,3983,66310.06%

🧮सीए फाउंडेशन परीक्षा परिणाम

लिंगउपस्थित अभ्यर्थियों की संख्याउत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्याउत्तीर्ण प्रतिशत (%)परीक्षा केंद्रों की संख्या
पुरुष51,1208,04615.74%544
महिला47,7076,56313.76%
कुल98,82714,60914.78%