Home » खेल » IND A vs AUS A: भारत ने ऑस्टेलिया को 5 विकेट से दी मात, जीता दूसरा टेस्ट मैच, राहुल-सुदर्शन ने ठोकी सेंचुरी

IND A vs AUS A: भारत ने ऑस्टेलिया को 5 विकेट से दी मात, जीता दूसरा टेस्ट मैच, राहुल-सुदर्शन ने ठोकी सेंचुरी

नई दिल्ली। इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। दूसरे मुकाबले में 412 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम इंडिया की तरफ. . .

नई दिल्ली। इंडिया ए टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। दूसरे मुकाबले में 412 रन के लक्ष्य का पीछे करते हुए टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और साई सुदर्शन ने अहम योगदान दिया। दोनों शतकीय पारी खेली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को देखते हुए केएल राहुल और साई सुदर्शन का ये प्रदर्शन सीनियर टीम के लिए काफी राहत भरा होगा। केएल राहुल ने नाबाद रहते हुए 176 रन की पारी खेली। वहीं, साई सुदर्शन ने 100 रन की आकर्षक पारी खेली।

185 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया की पारी

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए टीम की दूसरी पारी तीसरे दिन के खेल में 185 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया को कुल 411 रन की बढ़त मिली और भारत को जीत के लिए 412 रन का लक्ष्य मिला। चेज करते हुए टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की। हालांकि, अर्धशतक बनाकर केएल राहुल रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे।

दोहरे शतक से चूके राहुल

वह चौथे दिन के खेल में वापस बल्लेबाजी करने उतरे और अंत तक नाबाद रहे। राहुल 24 रन से अपना दोहरा शतक नहीं बना पाए। उन्होंने नाबाद 176 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। राहुल के अलावा साई सुदर्शन के बल्ले से भी शतकीय पारी देखने को मिली। वह 100 रन बनाकर आउट हुए।

30 सितंबर से खेली जाएगी वनडे सीरीज

इसके अलावा कप्तान ध्रुव जुरेल ने 56 रनों की पारी खेली। भारतीय-ए टीम की तरफ से गेंदबाजी में स्पिनर मानव सुथार ने सबसे ज्यादा 8 विकेट हासिल किए। वहीं, मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट हासिल किए। अब दोनों टीमों के बीच में 30 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।


Discover more from Universe TV

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

 

Discover more from Universe TV

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading