Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs AUS : डराने वाले हैं भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े, जानें किसका पलड़ा भारी

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। वर्ल्‍ड कप से पहले दोनों ही देशों के लिए इस सीरीज को बेहद महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। सीरीज से पहले हेड टू हेड रेकॉर्ड देखें तो भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया के आंकड़े डराने वाले हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक खेले गए कुल वनडे में कंगारू टीम काफी भारी रही है। पिछले 43 सालों में दोनों के बीच कुल 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 82 तो भारत ने महज 54 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि 10 मैच बेनतीजा रहे हैं। इससे पहले दोनों टीमें आखिरी बार वनडे में भारत की जमीं पर मार्च 2023 में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ी थीं। 3 मैचों वह सीरीज भारत ने जीती थी।
भारत में भी ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा भारी
टीम इंडिया ने भले ही भारत में ऑस्‍ट्रेलिया को इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया है, लेकिन दोनों के बीच भारत में खेले गए अभी तक के मैचों में भी ऑस्‍ट्रेलिया का पलड़ा ही भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मेजबानी में अब तक 67 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 भारत ने तो 32 मैच ऑस्‍ट्रेलिया ने जीते हैं। जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में हेड-टू-हेड
कुल वनडे सीरीज: 14
ऑस्ट्रेलिया : 8
भारत : 6
भारत में दोनों के बीच सीरीज में हेड-टू-हेड
कुल वनडे सीरीज: 11
ऑस्ट्रेलिया : 6
भारत : 5


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.