होबार्ट। भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां इस वक्त 5 मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया जबकि दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया। वहीं अब तीसरा मैच आज यानी 2 नवंबर को होबार्ट के निंजा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस मैच में वापसी करने के लिए देखेगी। भारत को अगर सीरीज जीतनी है तो उन्हें हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह मैच भी हार गई तो अगर वे इसके बाद लगातार 2 टी20 मुकाबले भी जीतते हैं तो भी सीरीज ड्रॉ ही होगी। तीसरे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
जोश इंग्लिस आउट, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14-2 (2.3)
अर्शदीप सिंह ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। अर्शदीप सिंह ने जोश इंग्लिस को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर अब 2 विकेट पर 14 रन है। जोश इंग्लिस के आउट होने के बाद अब टिम डेविड बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।
अर्शदीप ने हेड को किया आउट
अर्शदीप सिंह ने कमाल की शुरुआत करते हुए पहले ओवर में ही टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिला दी है। अर्शदीप ने छह रन बनाने के बाद ट्रैविस हेड को आउट कर दिया है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
भारत ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग करेगी।