Home » खेल » IND vs AUS 4th T20 : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, जाने भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

IND vs AUS 4th T20 : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की पहले बल्लेबाजी, जाने भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

गोल्ड कोस्ट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अब एक अहम मोड़ पर आ खड़ी हुई है। तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मुकाबला आज गोल्ड कोस्ट में हो रहा है। दोनों टीमों की. . .

गोल्ड कोस्ट। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज अब एक अहम मोड़ पर आ खड़ी हुई है। तीन मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। चौथा मुकाबला आज गोल्ड कोस्ट में हो रहा है। दोनों टीमों की तरफ से आज पूरा जोर लगाया जाएगा। इस मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम से इस बार ट्रेविस हेड बाहर हैं, एशेज के तैयारी के चलते उनको बाहर कर दिया गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग यूनिट का जिम्मा अब कप्तान मिचेल मार्श के कन्धों पर है। उनके अलावा जोश इंग्लिस और टिम डेविड भी इस टीम के अहम प्लेयर्स हैं, जो स्कोरबोर्ड ने तेजी से हलचल मचा सकते हैं।
टीम इंडिया के ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला चलने पर कोई भी गेंदबाज नहीं बच पाएगा। अभिषेक शर्मा की फॉर्म अच्छी चल रही है लेकिन अन्य बल्लेबाजों को जिम्मेदारी से खेलना पड़ेगा। शुभमन गिल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। सूर्यकुमार यादव भी रनों के लिए तरस रहे हैं। भारतीय टीम को बैटिंग में धमाल करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन, जोश फिलिप, तनवीर संगा, महली बेयर्डमैन

भारतीय टीम : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा।

Web Stories
 
कौन हैं आशीष चंचलानी जिनके इश्क में गिरफ्तार बताई जा रहीं एक्ट्रेस एली अवराम! नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान