Home » खेल » IND vs AUS 5th T20: बारिश ने रोका भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का 5वां टी20, रद्द हुआ मैच तो टीम इंडिया को होगा फायदा

IND vs AUS 5th T20: बारिश ने रोका भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का 5वां टी20, रद्द हुआ मैच तो टीम इंडिया को होगा फायदा

ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल. . .

ब्रिसबेन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकबला ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी है लेकिन मैच में बारिश ने खलल डाल दी है और 4.5 ओवर के बाद मुकाबले को रोकना पड़ा है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है, तो टीम इंडिया को फायदा होगा और सीरीज उसके नाम हो जाएगी।
मैच रोके जाने तक भारतीय टीम ने 4.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 52 रन बना लिए थे। अभिषेक शर्मा 13 गेंदों में 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 रन बना कर नाबाद थे तो शुभमन गिल ने 16 गेंदों में 29 रन बना लिए थे। जब खेल रोका गया तो बारिश नहीं हुई थी, लेकिन आकाशीय बिजली कड़कने की आशंका के मद्देनजर खुले क्षेत्रों में रहने को असुरक्षित माना गया। हालांकि इसके कुछ देर बाद बारिश भी शुरू हो गई।
भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है और अगर मैच रद्द हो जाता है तो टीम इंडिया 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी। तीसरे और चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली।

भारत की प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और एडम जम्पा।

Web Stories
 
काल भैरव जयंती पर ये उपाय करने से जीवन में आएंगी खुशियां सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए खाएं ये फूड्स शरीर में पानी की कमी होने से हो सकती हैं ये बीमारियां शुगर को कंट्रोल करने के लिए जरूर खाएं ये ड्राई फ्रूट्स डिनर के बाद इन हर्बल ड्रिंक्स का सेवन करने से वजन होगा कम