Home » खेल » IND vs BAN: भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, राजनीतिक तनाव के चलते बीसीसीआई ने टाली वनडे और टी20 सीरीज

IND vs BAN: भारत दौरे पर नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, राजनीतिक तनाव के चलते बीसीसीआई ने टाली वनडे और टी20 सीरीज

नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर नहीं आएगी. बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच दिसंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज को राजनीतिक तनाव के चलते टाल. . .

नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर नहीं आएगी. बीसीसीआई ने भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच दिसंबर में होने वाली टी20 और वनडे सीरीज को राजनीतिक तनाव के चलते टाल दिया है. दोनों टीमों के बीच अगले महीने तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी थी, जिसे स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले अगस्त में दोनों टीमों की मैंस टीम के बीच सीरीज को स्थगित कर दिया गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि करते हुए क्रिकइन्फो को बताया कि बोर्ड को बीसीसीआई से एक लेटर मिला है जिसमें कहा गया है कि सीमित ओवरों की सीरीज बाद में आयोजित की जाएगी.

राजनीतिक तनाव वजह

हालांकि सीरीज टालने का कोई विशेष कारण तो नहीं बताया गया है, लेकिन ऐसा समझा जाता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है. आईसीसी के फ्यूचर टूर का हिस्सा रही यह सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के अगले सीजन की शुरुआत से पहले भारत के आखिरी मैच थे. ये मैच कोलकाता और कटक में खेले जाने की उम्मीद थी और इन वनडे मैचों से दोनों टीमों के लिए महिला वनडे चैंपियनशिप का नया चक्र शुरू होता.

मैंस टीम की भी सीरीज टली

इससे पहले भारत की मैंस टीम का बांग्लादेश का सीमित ओवरों के दौरे को सितंबर 2026 तक के लिए टाल दिया गया था. पहले यह अगस्त 2025 में होना था. उस समय बीसीसीआई ने एक बयान में कहा था कि दोनों बोर्ड के बीच हुई बातचीत के बाद दोनों टीमों की इंटरनेशनल कमिटमेंट्स और कार्यक्रम की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

शेख हसीना की वापसी की मांग

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की वापसी की बांग्लादेश की मांग ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है. दरअसल शेख हसीना को ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने मौत की सजा सुनाई है. पिछले साल अगस्त में तख्तापलट के बाद शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ दिया था और पिछले 15 महीने से वह भारत में रह रही है.

Web Stories
 
शरीर में पानी की कमी से हो सकते हैं ये नुकसान बालों में मेहंदी लगाने से क्या होता है? बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी चीजें खाने में जरूर शामिल करें लहसुन, मिलेंगे ये फायदे रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे