इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाना है। इस मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो भारत के पक्ष में गिरा, जहां, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नतीजन, न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी। ये मैच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम के सामने 37 सालों के रिकॉर्ड को बरकरार रखने की चुनौती रहेगी।
भारत ने करीब बीते 4 दशक में न्यूजीलैंड से अपने घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। इतना ही नहीं, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने कभी कोई वनडे मैच भी नहीं हारा है। ऐसे में शुभमन गिल की सेना सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम की निगाहें सीरीज जीतकर इतिहास रचने पर होगी।
- : दोनों टीमें-
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ध्रुव जुरैल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बडोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा।
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कान्वे, मिचेल हे, निक कैली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फोल्क्स, डेरेल मिचेल, ग्लैन फिलिप, आदित्य अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमिसन, जेडन लेनाक्स, माइकल रे।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान पर भारत ने 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सभी 7 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. इस मैदान पर भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड को हरा चुका है।