Home » खेल » IND vs NZ 5th T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 272 का टारगेट दिया, अर्शदीप को पहले ओवर में विकेट, फिन एलन की 22 गेंद पर फिफ्टी

IND vs NZ 5th T20 : भारत ने न्यूजीलैंड को 272 का टारगेट दिया, अर्शदीप को पहले ओवर में विकेट, फिन एलन की 22 गेंद पर फिफ्टी

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 31 जनवरी को पांचवां टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है। इस वक्त सीरीज का स्कोर 3-1 चल. . .

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 31 जनवरी को पांचवां टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज पहले ही जीत चुकी है। इस वक्त सीरीज का स्कोर 3-1 चल रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन 20 ओवर में बनाए। ईशान किशन ने 103 रन की गजब पारी खेली। मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए हैं। भारत ने पहले तीन मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि, चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
भारत की प्लेइंग-11 में ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया गया है। इस मुकाबले में कुलदीप यादव और रवि विश्नोई को बाहर कर दिया गया है।

टिम सस्‍ते में आउट

पहले ही ओवर में अर्शदीप सिंह ने भारत को सफलता दिला दी है। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्‍होंने टिम साइफर्ट को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया। टिम ने 3 गेंदों का सामना किया और 5 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्‍होंने 1 चौका भी लगाया। अब फिन एलन का साथ देने के लिए रचिन रवींद्र मैदान पर आए हैं।

न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांचवें टी20 मैच के लिए न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। भारत ने कीवी टीम को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया है। कीवी टीम के लिए फिन एलन और टिम सीफर्ट क्रीज पर मौजूद हैं।

भारत की पारी समाप्त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पांचवें टी20 मैच में भारत की पारी समाप्त हो चुकी है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 271 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया के लिए ईशान किशन ने 43 गेंदों पर 103 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंदों पर 63 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने भी 17 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए रिंकू सिंह 8 और शिवम दुबे 7 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 272 रनों की जरूरत है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम