न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे। पंत 5 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन के आउट होने के बाद पंत ने गैर जिम्मेदाराना तरीके से शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। सोशल मीडिया पर फैंस पंत को फ्लॉप होने के बाद भी लगातार मिल रहे मौकों पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
पंत की खराब बल्लेबाजी से मुश्किल में टीम
ऋषभ पंत की खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम मुश्किल में पहुंच गई। पंत के आउट होने बाद अगले ही गेंद पर श्रेयस अय्यर भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन को एडम मिल्ने ने आउट किया। जबकि पिछले मैच में हैट्रिक लेने वाले टिम साउथी ने ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजने का काम किया। साउथी ने शॉर्ट बॉल फेंकी और श्रेयस ने स्लिप में नीशम को आसानी से कैच दे दिया।
बल्ले से पंत लगातार रहे हैं फ्लॉप
ऋषभ पंत ने साल 2017 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। ऋषभ पंत तब से अब तक 66 टी-20 मैच खेल चुके हैं। 66 मैचों की 56 पारियों में पंत ने तीन अर्धशतक की मदद से 987 रन बनाए हैं। वहीं साल 2015 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने वाले संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए केवल 16 टी-20 मैच खेले हैं। 16 मैच की 15 पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 296 रन बनाए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस पंत की टी-20 करियर का अंत बता रहे हैं। वह लगातार पंत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
Comments are closed.