डेस्क । शुभमन गिल ने भारत-पाकिस्तान मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने बतौर ओपनर 52 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. शुभमन ने इस पारी की मदद से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने भारत के लिए वनडे में बैटिंग करते हुए करियर की शुरुआती 30 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाए.
शुभमन ने करियर की शुरुआती 30 वनडे पारियों में 1571 रन बनाए. वे इस मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया. इस मामले में धोनी 7वें नंबर पर हैं. जबकि कोहली छठे नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर हैं.
शुभमन ने 30 वनडे पारियों में 1572 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है. शुभमन का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 208 रन रहा है.
एशिया कप 2023 के तीसरे सुपर फोर मैच में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी. इस दौरान शुभमन ने 58 रन बनाए. जबकि रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.
टीम इंडिया ने 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए. लेकिन इसके बाद मैच बारिश की वजह से रुक गया. विराट कोहली 8 रन बनाकर नाबाद हैं. वहीं केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं.
Comments are closed.