Home » लेटेस्ट » IND vs PAK हैंडशेक विवाद : ICC में भी पाकिस्तान ने मुंह की खाई, रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग खारिज

IND vs PAK हैंडशेक विवाद : ICC में भी पाकिस्तान ने मुंह की खाई, रेफरी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग खारिज

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग. . .

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया है।

क्या है मामला?

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के बाद आमतौर पर होने वाला हैंडशेक नहीं हुआ, जिससे विवाद खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि यह भारत की ओर से एक “साइलेंट बॉयकॉट” था। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी एक-दूसरे से गले मिले और सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए। वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर हाथ मिलाने के लिए खड़े रह गए, लेकिन भारतीय टीम का एक सदस्य ड्रेसिंग रूम का दरवाज़ा अंदर से बंद करता हुआ दिखाई दिया।

PCB का आरोप

पीसीबी ने आरोप लगाया कि:

  • टॉस के दौरान एंडी पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने का सुझाव दिया था।
  • मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जो ICC की आचार संहिता का उल्लंघन है।
  • टीम शीट का आदान-प्रदान भी नहीं हुआ, जो एक सामान्य प्रक्रिया होती है।

इसके चलते PCB ने ACC और ICC दोनों के सामने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और यहां तक कहा कि अगर पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो पाकिस्तान यूएई के खिलाफ अगला मुकाबला बहिष्कृत कर सकता है।

ICC ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

ICC ने इस पूरे मामले की जांच के बाद पीसीबी को सूचित किया कि:

  • एंडी पायक्रॉफ्ट को पैनल से नहीं हटाया जाएगा।
  • उनकी भूमिका पर कोई सवाल नहीं उठता।
  • ACC और PCB के कुछ अधिकारियों को पहले से जानकारी थी कि मैच के बाद हैंडशेक नहीं होगा।

अब एंडी पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान के अगले मैच (यूएई के खिलाफ) में भी मैच रेफरी बने रहेंगे।

PCB ने अपने अधिकारी को किया निलंबित

विवाद की गर्मी में पीसीबी ने अपने ही एक अधिकारी उस्मान वहला (डायरेक्टर, इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस) को सस्पेंड कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी इस बात से नाराज़ थे कि वह समय रहते हैंडशेक विवाद को नहीं संभाल सके।

पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरती है या नहीं

भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ मैदान पर नहीं, कूटनीतिक और भावनात्मक स्तर पर भी टकराव साफ नजर आ रहा है। ICC के इस फैसले ने पाकिस्तान की स्थिति को और कमजोर कर दिया है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरती है या नहीं।