ADVERTISEMENT
Home » खेल » IND vs SA: गुवाहाटी में इतिहास रचने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, भारत पर 25 साल बाद सीरीज जीत का मौका

IND vs SA: गुवाहाटी में इतिहास रचने उतरेगा दक्षिण अफ्रीका, भारत पर 25 साल बाद सीरीज जीत का मौका

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है। दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच. . .

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज अब निर्णायक स्थिति में पहुंच गई है। दूसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच दक्षिण अफ्रीका टीम के लिए इतिहास रचने का सुनहरा अवसर लेकर आया है।

प्रोटियाज के पास 25 साल का सूखा खत्म करने का मौका

जून में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने के बाद से ही टेम्बा बावुमा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका का शानदार प्रदर्शन जारी है। कोलकाता टेस्ट में मिली जीत ने टीम का मनोबल और बढ़ा दिया है। अब गुवाहाटी में मैच ड्रॉ कराकर भी प्रोटियाज 25 साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का कारनामा कर सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका ने भारत में आखिरी बार 2000 में हैंसी क्रोनिए की कप्तानी में टेस्ट सीरीज जीती थी. मौजूदा सीरीज में मेहमान टीम 1-0 से आगे है।

बावुमा का संयम, हार्मर का जलवा

कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने नाबाद 55 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम की जीत की नींव रखी। हैरानी की बात यह रही कि पूरे मैच में यह एकमात्र अर्धशतक था। स्पिनर साइमन हार्मर ने 8 विकेट झटके और भारतीय बल्लेबाज़ी क्रम को तहस-नहस कर दिया। 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 93 रन पर सिमट गई।

ADVERTISEMENT

एनगिडी की वापसी से बढ़ेगी मजबूती

गुवाहाटी टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका को लुंगी एनगिडी की वापसी से मजबूती मिलेगी। हालांकि, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा पसली की चोट के कारण खेलने को लेकर अभी भी संदेह की स्थिति में हैं। फिर भी, कोलकाता में रबाडा की अनुपस्थिति के बावजूद टीम ने दमदार प्रदर्शन किया था, जिससे प्रोटियाज आत्मविश्वास के साथ अंतिम मुकाबले में उतरेंगे।

Web Stories
 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये सुपरफूड सर्दियों में फटी एड़ियों को मक्खन जैसा बनाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे रोने के इन फायदों को जानकर रह जाएंगे दंग फैटी लिवर के इन लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज सोयाबीन खाने से सेहत को मिल सकते हैं ये लाभ