Home » खेल » IND vs SA Final : भारत जीता महिला विश्व कप फाइनल तो होगी पैसों की बारिश, मिलेगी पुरुषों से भी ज्यादा इनामी राशि

IND vs SA Final : भारत जीता महिला विश्व कप फाइनल तो होगी पैसों की बारिश, मिलेगी पुरुषों से भी ज्यादा इनामी राशि

मुंबई। भारत रविवार को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर. . .

मुंबई। भारत रविवार को नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे से होगी और टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर ढाई बजे होगा। इस बार मुकाबले का दांव सिर्फ ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, जीत के साथ भारत पर पैसों की बारिश भी होने वाली है। करीब 25 साल बाद महिला विश्व कप को नया चैंपियन मिलेगा।
आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले घोषणा की थी कि महिला वनडे विश्व कप 2025 की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी। इस बार चैंपियन टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह इनामी राशि पिछले संस्करण यानी 2022 में हुए महिला वनडे विश्व कप की तुलना में चार गुना ज्यादा है।

अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि

पिछले महिला वनडे विश्व कप 2022 (न्यूजीलैंड) में विजेता टीम को 1.32 मिलियन डॉलर यानी करीब 11.65 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन 2025 संस्करण में प्राइज मनी का ढांचा पूरी तरह बदल दिया गया है। इस बार कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 122.5 करोड़ रुपये) होगी, जो 2022 के वर्ल्ड कप (3.5 मिलियन डॉलर यानी 31 करोड़ रुपये) से लगभग तीन गुना है। दिलचस्प बात यह है कि यह प्राइज मनी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (10 मिलियन डॉलर यानी 88.26 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा है। 2023 में हुए पुरुषों के वनडे विश्व कप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को 33.31 करोड़ रुपये मिले थे। वहीं, उपविजेता भारत को 16.65 करोड़ रुपये मिले थे।

  इनामी राशि का पूरा ब्योरा                ║

╠════════════════════════════════╦════════════════════╦════════════╣
║ श्रेणी ║ इनामी राशि (USD) भारतीय रुपये में अनुमानित राशि ║
╠════════════════════════════════╬════════════════════╬════════════╣
║ विजेता टीम ║ 4.48 मिलियन ║ ₹39.55 करोड़ ║
║ उपविजेता टीम ║ 2.24 मिलियन ║ ₹19.77 करोड़ ║
║ सेमीफाइनल हारने वाली टीमें ║ 1.12 मिलियन (प्रत्येक) ║ ₹9.89 करोड़ ║
║ ग्रुप स्टेज जीत ║ 34,314 (प्रति मैच) ║ ₹30.29 लाख ║
║ 5वां और 6ठा स्थान ║ 0.7 मिलियन (प्रत्येक) ║ ₹62 लाख ║
║ 7वां और 8वां स्थान ║ 0.28 मिलियन (प्रत्येक) ║ ₹24.71 लाख ║
║ सभी भाग लेने वाली टीमें ║ 0.25 मिलियन (प्रत्येक) ║ ₹22 लाख ║
╚════════════════════════════════╩════════════════════╩════════════╝

भारत और श्रीलंका में हो रहा टूर्नामेंट

महिला वनडे विश्व कप यह 13वां संस्करण भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जा रहा है। मैच गुवाहाटी, इंदौर, नवी मुंबई, विशाखापट्टनम और कोलंबो में आयोजित हुए। फाइनल मुकाबला रविवार (दो नवंबर) को नवी मुंबई में खेला जाएगा और पूरा देश एक ऐतिहासिक पल की उम्मीद कर रहा है।
जय शाह ने क्या कहा था
आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने इस रिकॉर्ड इनामी राशि को महिला क्रिकेट की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया था। उन्होंने कहा था, ‘यह घोषणा महिला क्रिकेट की यात्रा का एक मील का पत्थर है। इनामी राशि में चार गुना बढ़ोतरी खेल की लंबी अवधि की वृद्धि के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा संदेश साफ है, महिला क्रिकेटरों को यह भरोसा होना चाहिए कि इस खेल को पेशेवर रूप से अपनाने पर उन्हें पुरुषों के बराबर सम्मान और अवसर मिलेंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि यह बदलाव आने वाली पीढ़ी की महिला खिलाड़ियों और प्रशंसकों को प्रेरित करेगा और महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा।

अगर भारत जीता तो…

अगर रविवार को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत फाइनल जीतता है, तो न केवल देश को पहला महिला वनडे विश्व कप खिताब मिलेगा, बल्कि टीम इंडिया इतिहास में पहली बार पुरुषों से भी ज्यादा इनामी राशि जीतने वाली बनेगी। यानी इस बार मैदान पर सिर्फ जज्बा नहीं, कप के साथ करोड़ों की बारिश भी होने वाली है।