Home » खेल » IND vs SA Score: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, कुलदीप ने बावुमा को 71 रन पर पवेलियन भेजा, बुमराह को दो विकेट

IND vs SA Score: दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका, कुलदीप ने बावुमा को 71 रन पर पवेलियन भेजा, बुमराह को दो विकेट

कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की आज से शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी. . .

कोलकाता। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट की आज से शुरुआत हो चुकी है। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया अपने नाम करना चाहेगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। कुलदीप यादव द्वारा डाली इस गेंद पर टेम्बा बावुमा ने डिफेन्स करना चाहा, लेकिन गेंद बैट का अंदरूनी किनारा लेकर लेग स्पिन पर मौजूद ध्रुव जुरेल एक हाथों में गई। सस्ते में आउट हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा, उन्होंने 11 गेंदों में 3 रन बनाए। ये साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट है.

दक्षिण अफ्रीका को 62 के स्कोर पर दूसरा झटका


दक्षिण अफ्रीका को 62 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने रेयान रिकेल्टन के बाद एडेन मार्करम को आउट किया। रिकेल्टन 23 रन और मार्करम 31 रन बनाकर आउट हुए। बुमराह ने रिकेल्टन को पारी के 11वें ओवर में क्लीन बोल्ड किया था। इसके बाद 13वें ओवर में बुमराह ने मार्करम को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। फिलहाल कप्तान तेंबा बावुमा और वियान मुल्डर क्रीज पर हैं।

बुमराह ने दिलाई पहली सफलता


पारी के 11वें ओवर में 57 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने ओपनर रेयान रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड किया। वह 22 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल मार्करम 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनका साथ देने वियान मुल्डर आए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: एडन मार्करम, रेयान रिकेलटन, टोनी डी जॉर्जी, तेंबा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, कॉर्बिन बॉश, सेनुरन मुथुसामी।

Web Stories
 
सर्दियों में बथुआ का साग खाने से क्या होता है? खरीदने जा रही हैं ब्राइडल चूड़ा? याद रखें ये बातें संतरे के छिलके को चेहरे पर लगाने से क्या होता है? खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये 7 काम इन राशियों को जरूर पहनना चाहिए पुखराज, खुल जाएगी किस्मत