Home » खेल » IND vs SA: विशाखापत्तनम में बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी नजरें; देखें पूरी लिस्ट

IND vs SA: विशाखापत्तनम में बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड, विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी नजरें; देखें पूरी लिस्ट

डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है। रांची वनडे में टीम इंडिया ने 17. . .

डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर है। रांची वनडे में टीम इंडिया ने 17 रन से जीत हासिल की थी, जबकि रायपुर में अफ्रीका ने 359 रन का बड़ा टारगेट चेज करके जीत दर्ज किया था।
ऐसे में तीसरा वनडे निर्णायक मुकाबला बन चुका है, जिसे जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। कोहली दोनों मैचों में लगातार शतक लगा चुके हैं और तीसरे मैच में भी कई रिकॉर्ड उनके निशाने पर होंगे। रोहित शर्मा भी एक खास उपलब्धि के बेहद करीब हैं।ऐसे में विशाखापत्तनम में कई बड़े रिकॉर्ड इस बन सकते हैं।

तीसरे वनडे में बन सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड

  1. रोहित शर्मा के 20,000 इंटरनेशनल रन : साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अगर रोहित शर्मा 27 रन बना लेते हैं तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे हो जाएंगे. ऐसा करने वाले वह सचिन, द्रविड़ और विराट के बाद चौथे भारतीय बनेंगे.
  2. विराट का लगातार तीसरा शतक? : किंग कोहली पिछले दो मैचों में सेंचुरी ठोक चुके हैं. अगर कोहली अब विशाखापत्तनम में भी शतक जड़ देते हैं, तो वह अपने करियर में दूसरी बार लगातार तीन वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. अभी तक यह कारनामा दो बार सिर्फ बाबर आजम ने किया है. वहीं, संगकारा के नाम लगातार चार शतक लगाने का रिकॉर्ड है.
  3. विराट-रोहित की 21वीं शतकीय पार्टनरशिप : अगर रोहित और कोहली विशाखापत्तनम में 100 रनों की साझेदारी कर लेते हैं तो यह उनकी 21वीं सेंचुरी पार्टनरशिप होगी. अभी 20 के साथ दूसरे नंबर पर हैं. टॉप पर हैं सचिन-गांगुली जिनकी 26 शतकीय पार्टनरशिप है.
  4. विराट पूरा करेंगे 28,000 इंटरनेशनल रन : तीसरे वनडे में अगर विराट 90 रन बना लेते हैं तो उनके 28 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे हो जाएंगे और वह दुनिया में सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. वहीं, सिर्फ 8 रन बनाकर कोहली अपने 14,500 वनडे रन भी पूरे कर लेंगे.
  5. विराट कोहली तोड़ देंगे रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड : विराट के नाम वनडे में अभी 160 छक्के हैं. इस सीरीज में उन्होंने दो मैचों में 9 छक्के जड़ दिए हैं. अगर तीसरे मैच में दो और छक्का लगाते हैं तो वह रिकी पोंटिंग (161) को पीछे छोड़ देंगे. फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में छक्कों की लिस्ट में रोहित शर्मा सबसे ऊपर हैं. उन्होंने हाल ही में शाहिद अफरीदी (351) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था.
  6. भारत में साउथ अफ्रीका खत्म करेगी वनडे सीरीज जीत का सूखा? : साउथ अफ्रीका ने 2015 के बाद से भारत में कोई वनडे सीरीज नहीं जीती है. टेस्ट में तो बावुमा ये कर दिखा चुके हैं, अब वनडे में भी इतिहास रचने का मौका है. अभी तक भारत में साउथ अफ्रीका ने सात में से सिर्फ एक सीरीज जीती है और 5 टीम इंडिया ने जीती हैं.
  7. बावुमा और यानसेन हासिल करेंगे माइलस्टोन! : विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा और मार्को यानसेन भी बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. बावुमा 2000 वनडे रन पूरे करने से सिर्फ 13 दूर हैं. जबकि यानसेन सिर्फ एक विकेट लेकर अपने 50 वनडे विकेट पूरा कर लेंगे.
Web Stories
 
सर्दियों में गिलोय का जूस पीने से क्या होता है? कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये संकेत भारत–रूस 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की महत्वपूर्ण बैठक मनी प्लांट से जुड़ी ये गलतियां करने से हो सकते हैं कंगाल “दिल्ली में मोदी–पुतिन मुलाकात भारत–रूस रिश्तों में नई ऊर्जा”