Home » खेल » IND vs SL : हार्दिक फिट नहीं, क्या श्रेयस अय्यर भी होंगे बाहर? कुछ ऐसी होगी आज भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

IND vs SL : हार्दिक फिट नहीं, क्या श्रेयस अय्यर भी होंगे बाहर? कुछ ऐसी होगी आज भारत-श्रीलंका की प्लेइंग 11

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला आज गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका को जहां अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ. . .

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला आज गुरुवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। श्रीलंका को जहां अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ हारकर आ रही है। वहीं, टीम इंडिया वर्ल्‍ड की शुरुआत से ही जीत के रथ पर सवार है। अगर भारत आज का मैच जीतता है तो वह सेमीफाइनल का टिकट पाने वाला पहला देश होगा। इस मैच से पहले जानते भारत और श्रीलंका कौन सी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेंगे?
हार्दिक पांड्या अभी तक अपनी चोट से पूरी तरह उबर नहीं सके हैं। इसलिए वह आज चयन के लिए उपलब्‍ध नहीं हैं। वहीं, श्रेयस अय्यर के एक अर्धशतक को छोड़ दें तो वह अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर सके हैं और हर बार गलत शॉट खेलकर आउट हो रहे हैं। इसी वजह से उन्‍हें बाहर करने की मांग भी उठ रही है। ऐसे में कप्‍तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर को इस मैच में आखिरी मौका दे सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की संभावित प्‍लेइंग 11
पथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (कप्तान व विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, दुश्मांथा चमीरा, महीश तीक्षणा, कसुन रजिथा और दिलशन मदुशंका।