नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिय ने तगड़ी वापसी की है। चौथे दिन पहले सेशन में सिर्फ एक विकेट खोने वाली वेस्टइंडीज दूसरे सेशन में 6 विकेट खो गई। लंच के बाद टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के 6 बल्लेबाजों को आउट किया और टी के बाद पूरी टीम को 390 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच और सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम को 121 रन का टारगेट मिला है। आखिरी विकेट के लिए जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स के बीच 79 रन की साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया। ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सील्स 32 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए 3-3 विकेट जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने लिए। 2 विकेट मोहम्मद सिराज जबकि 1-1 विकेट रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने भी झटका।
फॉलोऑन पर खेल रही थी वेस्टइंडीज
भारत ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 518 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 248 रन ही बना पाई थी और उसे फॉलोऑन करना पड़ा था। पिच से कोई खास टर्न नहीं मिल रहा है जिसके कारण भारतीय स्पिन गेंदबाजों को भी संघर्ष करना पड़ा। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। वेस्टइंडीज की ओर से जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने इस बात का जमकर फायदा उठाया।
कैम्पबेल और होप की बेहतरीन बल्लेबाजी
कैम्पबेल (199 गेंदों में 115 रन) और होप के पहले घंटे में किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे। लगभग कोई टर्न न मिलने के कारण रविंद्र जडेजा (25 ओवर में 75 रन देकर एक विकेट) भी उतने प्रभावी नहीं दिखे जितने कि वे होते हैं। दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह भी कोई खतरा पैदा नहीं कर पाए। कैम्पबेल ने जडेजा की गेंद को घुटने के बल झुककर खेला और 25 टेस्ट मैचों में अपना पहला शतक पूरा किया। इससे पहले 49 पारियों में उन्होंने केवल तीन बार ही पचास से अधिक का स्कोर बनाया था।
पिच से नहीं मिली थी खास मदद
कंधे का इस्तेमाल करने और गेंदों की गति बढ़ाने में दिक्कत का मतलब था कि टर्न की कोई संभावना नहीं थी। अगर कोई फ्लाइट और टर्न लेने की कोशिश करता तो पिच से बाहर गेंद आसानी से बल्लेबाज की जद में पहुंच जाती और ऐसे में उसके पास विकेट के दोनों ओर खेलने का पूरा समय होता।
कैम्पबेल और होप की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़े। जडेजा ने कैंपबेल को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। कैंपबेल ने लेग-मिडिल लाइन पर डाली गई सीधी गेंद पर बेवजह रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की और पगबाधा आउट करार दे दिए गए। इसके बाद कप्तान रोस्टन चेज (नाबाद 23) बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने वाशिंगटन सुंदर की गेंद लांग ऑन पर छक्के के लिए भेजी। उन्होंने और होप ने लंच तक चौथे विकेट के लिए 40 रन की अटूट साझेदारी की है।