डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला इस वक्त खेला जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भिड़ रही हैं। इस मैच में दो दिन का खेल खत्म हो चुका है। टीम इंडिया ने मैच में पहली पारी 518 रन पर 5 विकेट खोकर घोषित की। वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 4 विकेट खोकर 140 रन बनाए। लेकिन तीसरा दिन वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 248 रन पर ऑलआउट हो गई। जिससे टीम इंडिया ने 270 रन की बढ़त लेने के बाद वेस्टइंंडीज की टीम को फॉलोऑन दिया है।
टीम इंडिया को पहली सफलता
वेस्टइंडीज की टीम को फॉलोऑन में भी पहला झटका लग चुका है। मोहम्मद सिराज ने तेगनारायण चंद्रपॉल को 30 गेंदों पर 10 रन बनाने के बाद आउट कर दिया है। चंद्रपॉल के विकेट में एक बड़ा हाथ कप्तान शुभमन गिल का भी रहा, जिन्होंने शानदार कैच लपका।
Post Views: 3