मुंबई । भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू से होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा। दोनों ही टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन इस महामुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
नवी मुंबई में हुए पिछले कुछ वर्ल्ड कप मुकाबलों बारिश ने खलल डाला है. भारत का बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच तो बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी बारिश की वजह से थोड़ी देर खेल रुका था। ऐसे में अब फैंस जानना चाहते हैं कि क्या बारिश फाइनल मैच का भी मजा किरकिरा करेगी? मैच से पहले आइए जानते हैं कैसा रहेगा नवी मुंबई का मौसम।
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
पिछले कुछ दिनों से नवी मुंबई में लगातार बारिश हो रही है और महिला वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान भी अच्ची खासी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। एक्यूवेदर के अनुसार, रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई में दोपहर 2 बजे के आसपास बारिश की 15 प्रतिशत संभावना है। वहीं, मैच के शुरू होने के समय यानी दोपहर 3 बजे बारिश की संभावना बढ़कर 20 प्रतिशत हो सकती है।
क्या रद्द हो जाएगा मुकाबला?
वहीं, फैंस के मन में सवाल है कि अगर आज फाइनल मुकाबला बारिश में धुल गया तो क्या होगा? तो आपको बता दें कि अगर आज का फाइनल बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया, तो चिंता की बात नहीं। ICC ने नॉकआउट मैचों के लिए रिजर्व डे रखा है। इस फाइनल के लिए रिजर्व डे सोमवार, 3 नवंबर है। यानी आज मैच पूरा नहीं हो पाता है तो फिर 3 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, फैंस दुआ करेंगे कि बारिश न हो और मैच बिना किसी रुकावट के आज ही पूरा हो जाए।