डेस्क। एक और टीम इंडिया मेंस टी 20 विश्व कप 2026 की तैयारी कर रहा है तो वहीं दूसरी और भारतीय युवा अपना लोहा मनवा रहे हैं। भारतीय अंडर 19 टीम इस वक्त जिम्बाब्वे और नामीबिया में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
इंडिया अंडर 19 टीम लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीत कर इस वक्त सुपर सिक्स का मुकाबला खेल रही है। सुपर सिक्स में दो ग्रुप में बंटा हुआ है जिसमें ग्रुप बी में भारत और पाकिस्तान दिन मौजूद हैं। सुपर सिक्स के लिए भारत और पाकिस्तान का मैच होना है जाने कहां और कैसे इसे लाइव देख सकते हैं।
जिम्बाब्वे और हरारे में चल रहे अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। भारतीय टीम की कमान संभाल रहे आयुष म्हात्रे टीम को काफी अच्छे से लीड कर रहे हैं और अनबीटेबल रहे हैं अबतक।
सुपर सिक्स स्टेज का 12वा मैच इंडिया अंडर 19 बनाम पाकिस्तान अंडर 19 (India U19 vs Pakistan U19) खेला जाना है जो रविवार एक फरवरी को भारतीय समय अनुसार 9:30 बजे से जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वीन स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में खेला जाना है।
इस मुकाबले के लिए टीम के धुरंधर बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि वैभव ज्यादा शतक नहीं बनाए इस टूर्नामेंट में लेकिन उन्होंने टीम को तेज रफ्तार से रन बनाने में काफी मदद की है। टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे तीसरे स्थान पर आकर टीम की पारी संभालते हैं।
15 जनवरी से 06 फरवरी तक चलने वाली आईसीसी अंडर 19 विश्व कप अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है। इस मुकाबले को आप मोबाइल फोन के माध्यम से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं वहीं टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से देख सकते हैं।
Ind U19 vs Pak U19 मैच का वेन्य
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। इस मैदान पर इस टूर्नामेंट में पहले ही कई मैच हो चुके हैं, जिसमें भारत की तीन जीत भी शामिल हैं।
Ind U19 vs Pak U19 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं। इसके साथ मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख पाएंगे।
एक फरवरी को जाने वाली इंडिया अंडर 19 बनाम पाकिस्तान अंडर 19 का मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। पिछले बार राइजिंग स्टार एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ नॉक झौंक देखने को मिला था।
इस बार उम्मीद किया जा रहा कि वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलने के इरादे से उतरेंगे। आपको बता दे वैभव सूर्यवंशी जवाबी शॉट्स खेलने के लिए जाने जाते हैं। इंडिया अंडर 19 टीम हमेशा से स्ट्रांग रही है सबसे ज्यादा पांच बार अंडर 19 विश्व कप जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है।
भारतीय युवा टीम इस साल कर रही है शानदार प्रदर्शन
भारतीय युवा टीम इस साल वाकई बेहतरीन कर रही है चाहे बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। टीम के स्टार बोलिंग ऑलराउंडर आरएस अंबरीश काफी अच्छे फॉर्म में है और इंडिया अंडर 19 बनाम पाकिस्तान अंडर 19 (India U19 vs Pakistan U19) में उनसे बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की जा रही है।
साथ ही गेंदबाज हेनिल पटेल भी टीम के लिए विकेट पर विकेट निकले जा रहे हैं। पाकिस्तान टीम वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष म्हात्रे को आउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
एक ओर भारतीय बल्लेबाज विहान मल्होत्रा अपने बल्ले से सभी को चौंका रहे है तो वही दूसरी ओर अभिज्ञान कुंडू का भी पलड़ा भारी नजर आ रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू अभी तक लीग स्टेज में सबसे ज्यादा 183 रन बनाए हैं। वहीं लीग स्टेज में सबसे ज्यादा विकेट भारत के लिए हेनिल पटेल ने 10 विकेट प्राप्त किए हैं।