नई दिल्ली। वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होना है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच शनिवार 14अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाए। वहीं इस महामुकाबले को देखने के लिए क्रिकेट फैंस बड़े ही उत्साहित है। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए अहमदाबाद पहुंच चुकी है। लेकिन पाकिस्तानी टीम का खास अंदाज में स्वागत करने पर बवाल मच गया है। भारतीय फैंस सोशल मीडिया पर आक्रोश व्यक्त कर रहे है। इसके साथ ही लोग बीसीसीआई को जमकर लताड़ भी रहे है। इसके अलावा कई नेताओंं ने भी पाकिस्तान का खास अंदाज में स्वागत करने पर बीसीसीई को निशाने पर लिया है। आपको बता दें कि पाकिस्तान विश्व कप में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के अहमदाबाद पहुंची।
जैसे ही पाकिस्तानी प्लेयर्स अहमदाबाद पहुंची, उनका ग्रैड वेलकम किया गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के पहुंचने पर फूल बरसाए जा रहे है। इसके अलावा उनके स्वागत के दौरान गुजराती पहनावे में कुछ लड़कियां डांस भी कर रही है। साथ ही ढ़ोल नगाड़े भी बजाए जा रहे है। पाकिस्तानी खिलाड़ी भारत की मेहमाननवाजी से बेहद खुशी दिखाई दिए। लेकिन बीसीसीआई द्वारा पाक खिलाड़ी का फूलों की बारिश से स्वागत करने को लेकर अब बवाल मचना शुरू हो गया है। सोशल मीडिया यूजर्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जमकर खरी-खरी सुना रहे है।
लोगों का फूटा बीसीसीआई पर आक्रोश
उधर बीसीसीआई द्वारा पाकिस्तान की शानदार खातिरदारी करनी सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आई। लोगों ने भारतीय जवानों के शहीदों की फोटो शेयर करते हुए बीसीसीआई को फटकार लगाई। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान की मेहमाननवाजी शानदार तरीके से करने की जरूरत नहीं थी। क्योंकि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी हमारे वीर जवानों की जान ले रहे है। इसके अलावा लोगों ने बीसीसीआई को कड़ी नसीहत भी दी।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आगामी शनिवार को खेला जाएगा। पाकिस्तान ने अभी तक अपने दोनों मैच में जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने अपना पहला मैच नीदरलैंड के विरुद्ध खेला था। पाकिस्तान ने इस मैच को 81 रनों से जीता था। वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान का श्रीलंका से साथ हुआ। जिसमें उसने श्रीलंका को 6 विकेट से मात दी।
टीम इंडिया की बात करें तो, भारत ने पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। जिसमें भारत ने कंगारू को 6 विकेट से हराया था। भारत का दूसरा मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली में अफगानिस्तान के साथ खेला था। इस मैच को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। अब भारत का अगला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ 14 अक्टूबर को होना है।
https://twitter.com/i/status/1712383904676761948