रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज है। दूसरा वनडे मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
विराट कोहली ने पारी के 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर मार्को यानसेन ने शतक पूरा किया। 90 गेंदों पर उन्होंने अपने वनडे करियर का 53वां शतक जड़ा। ये उनका मौजूदा वनडे सीरीज में बैक-टू-बैक शतक रहा। हालाँकि वह आउट हो चुके है। इससे पहले रांची वनडे में उन्होंने 135 रन की पारी खेली थी। 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 275 रन रहा।
नया मैच, नया मैदान और विराट कोहली का नया कारनामा… रांची में हुए पहले वनडे में शतक ठोकने के बाद रायपुर में भी विराट कोहली के बल्ले से सेंचुरी आई है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में कोहली ने बैक टू बैक दूसरा शतक ठोकते हुए अपने प्रचंड इरादे जाहिर कर दिए हैं।यह उनका 53वां एकदिवसीय और 84वां अंतरराष्ट्रीय शतक है।
विराट कोहली ने रायपुर में कितने गेंद में सेंचुरी पूरी की?
नवा रायपुर के खचाखच भरे शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में विराट कोहली ने 38वें ओवर में यानसेन की गेंद पर सिंगल लेकर जैसे ही शतक पूरा किया, पूरा ग्राउंड खुशी से झूम उठा।। इधर ग्राउंड पर विराट कोहली अपना शतक सेलिब्रेट कर रहे थे तो उधर स्टेडियम में मौजूद 60 हजार दर्शक एक साथ कोहली-कोहली चिल्ला रहे थे। इस दौरान पवेलियन में हेड कोच गौतम गंभीर पर भी कैमरा फोकस हुआ।अपनी शतकीय पारी में विराट कोहली ने सात चौके और दो छक्के भी लगाए।
ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी के 34वें ओवर में चौके के साथ अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। 77 गेंदों का सामना करते हुए ऋतुराज ने ये सेंचुरी ठोकी। उन्होंने वनडे में डेब्यू साल 2022 में किया था और 1154 दिनों के इंतजार के बाद उन्होंने आज यानी 3 दिसंबर 2025 को अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ दिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11-
भारत- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा
साउथ अफ्रीका- क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी